नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में पीएचडी छात्रा से दुष्कर्म (rape attempt with phd student in jnu) की कोशिश की गई. रेप की यह वारदात सोमवार रात 12 बजे की है. जानकारी के मुताबिक बाइक सवार युवक ईस्ट गेट के पास से छात्रा को जबरदस्ती सुनसान इलाके में खींचकर ले गया. उसने लड़की के कपड़े फाड़ डाले और शोर मचाने पर पीड़िता का फोन लूटकर फरार हो गया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
पढ़ें:Lesbian wedding: 2 लड़कियों में हुआ प्यार और भाग कर रचा लिया ब्याह...