हैदराबाद : महाराष्ट्र में मध्य रेलवे के मार्ग पर इगतपुरी और कसारा स्टेशनों के बीच लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में कुछ लुटेरों ने 20 वर्षीय एक युवती के साथ कथित तौर पर गैंगरेप किया, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
मुंबई जीआरपी के पुलिस आयुक्त कैसर खालिद ने कहा कि कथित अपराध तब किया गया जब एक्सप्रेस ट्रेन घाट खंड से गुजर रही थी. खालिद ने एक ट्वीट करके घटना और पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी दी.
उन्होंने कहा, 'आरोपी इगतपुरी (औरंगाबाद रेलवे जिले) में लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस के स्लीपर बोगी डी -2 में सवार हुए और रात के दौरान ट्रेन के घाट क्षेत्र से गुजरने के दौरान अपराध को अंजाम दिया.'
उन्होंने कहा कि ट्रेन के कसारा पहुंचने पर यात्रियों ने मदद मांगी. उन्होंने कहा कि जीआरपी मुंबई के अधिकारी और कर्मचारियों ने तत्काल कदम उठाया. उन्होंने कहा कि अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अन्य की तलाश की जा रही है. ये पहला मामला नहीं है जब चलती ट्रेन में इस तरह से रेप या गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है. आरटीआई रिपोर्ट कहती है कि 2017 में रेप के 51 मामले, 2018 में 70 और 2019 में 44 महिलाओं के साथ रेप के मामले सामने आए थे.
जानिए ट्रेन में कब-कब सामने आए ऐसे मामले
- 1 फरवरी 2011 को एर्नाकुलम से शोरनूर जाने वाली यात्री ट्रेन संख्या 56608 में शोरनूर (Shornur) के पास मंजक्कड़ की रहने वाली 23 वर्षीय महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. घटना वल्लथोल नगर रेलवे स्टेशन से ट्रेन के निकलने के तुरंत बाद हुई थी.
- सितंबर 2016 में उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक 35 वर्षीय महिला के साथ चलती ट्रेन में कथित रूप से दुष्कर्म किया गया. घटना को अंजाम देने के बाद उसे ट्रेन से बाहर धकेल दिया गया, जिससे उसका दाहिना पैर टूट गया.
- जुलाई 2017 में आगरा के पास चलती ट्रेन में बिहार की एक 13 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया. इस घटना से यूपी के ब्रज रीजन में शोक की लहर दौड़ गई थी. लोगों में इस कदर गुस्सा था कि उन्होंने प्रदर्शन किया. रेलवे पुलिस के साथ मथुरा में तैनात पुलिस कर्मियों ने शुरू में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार करते हुए दावा किया कि अपराध उनके क्षेत्र में नहीं हुआ.
- अक्टूबर 2018 में सिनी रेलवे स्टेशन (Sini railway station) पर एक महिला अचेत अवस्था में मिली थी. उसने बाद में शिकायत दर्ज कराई कि चक्रधरपुर रेलवे मंडल की सीमा में उसके साथ चलती ट्रेन में दुष्कर्म किया गया. वह यात्री ट्रेन में टाटानगर से अपने रिश्तेदार से मिलने चक्रधरपुर जा रही थी. जब एक अज्ञात व्यक्ति ने खाली कोच का फायदा उठाकर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया.
- दिसंबर 2020 में महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक घटना सामने आई थी जब अज्ञात व्यक्ति ने 20 वर्षीय युवती के साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया और चलती ट्रेन से उसे धक्का दे दिया. यह घटना लखनऊ-लालकुआं खंड पर अभयपुरा रेलवे स्टेशन के पास हुई. लड़की बहन के साथ कॉलेज जा रही थी.
- अप्रैल 2021 में केरल के एर्नाकुलम जिले से चलती ट्रेन में एक महिला यात्री से कथित दुष्कर्म के प्रयास और हमले की चौंकाने वाली घटना सामने आई थी. हमले से बचने के लिए महिला चलती ट्रेन से कूद गई थी. घटना गुरुवायुर-पुनालुर एक्सप्रेस में हुई थी. 31 वर्षीय महिला एर्नाकुलम (Ernakulam) जिले के मुलंथुरुथी स्टेशन से ट्रेन में सवार हुई थी.
पढ़ें-चलती ट्रेन में युवती के साथ गैंगरेप, 4 गिरफ्तार
पढ़ें-तमिलनाडु में केरल की महिला से बर्बरता, ट्रेन से अपहरण कर 3 लोगों ने किया यौन उत्पीड़न