नई दिल्ली: 1983 का वो दिन जब भारत का तिरंगा लॉर्ड्स के मैदान में फहराया गया. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने पहली बार विश्व कप जीतकर दिखाया था. उस दिन की यादें आज भी भारतवासियों के जेहन में ताजा हैं. जिस जेनरेशन ने उस दौर को सिर्फ किस्सों में सुना है, उस जेनरेशन के लिए एक बार फिर उस माहौल को फिर जीने का मौका दिया है फिल्म 83 (Movie 83) ने ...
ट्रेलर में रणवीर सिंह दिखे इम्प्रेसिव
रणवीर सिंह (Ranveer singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की जोड़ी एक बार फिर रुपहले पर्दे पर साथ नजर आ रही है. लेकिन इस बार किसी रोमांटिक लव स्टोरी में नहीं बल्कि इंस्पायरिंग स्टोरी में...वह भी कपिल देव और उनकी पत्नी के रोल में. रणवीर सिंह ने कपिल देव की तरह लुक्स लाने में बहुत मेहनत की है, जो ट्रेलर में दिख रहा है. रणवीर सिंह एक फिल्मी हीरो हैं और कपिल देव मैदान के सबसे बड़े हीरो. रणवीर सिंह ने जिस खूबसूरत अंदाज में कपिल देव का किरदार निभाया है, वह आज की पीढ़ी को उस समय के रियल कपिल देव को देखने और सुनने का मौका देगी.
रणवीर सिंह ने बॉलिंग एक्शन, क्रिकेट शॉट एक दम हूबहू कपिल देव की तरह निभाई है. चाहे वो अंग्रेज़ी को लेकर दिक्कत हो या शर्माते हुए बोलना. रणवीर सिंह ने कपिल देव के किरदार को सबसे बेहतरीन तरीके से संभाला है. हालांकि मेकअप में प्रोस्थेटिक टेक्निक का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन वाकई हुबहू कपिल देव का चेहरा ही नहीं बल्कि उनकी स्टाइल को भी बखूबी अपनाया है. रणवीर को देखकर खुद कपिल देव भी चौंक गए क्योंकि वैसे देखें तो दोनों एक-दूसरे से काफी अलग हैं. ट्रेलर में रणवीर सिंह की मेहनत नजर आ रही है. वहीं छपाक फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक, प्रदर्शन नहीं करने के साथ ही, निजी जिंदगी में एनसीबी के फेरे में फंसी दीपिका पादुकोण के लिए भी ये मूवी बहुत मायने रखती है. फिल्म निर्माता कबीर खान 38 साल बाद इन यादों को एक बार फिर ताजा करने जा रहे हैं.
फिल्म में सितारों की है भरमार
इस फिल्म में भारी भरकम स्टारकास्ट है, इसमें चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, पंकज त्रिपाठी, हार्डी सांधु, निशांत धहिया, ऐमी विर्क, साहिल खट्टर, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री, ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना नजर आने वाले हैं. फिल्म में रणवीर सिंह को कपिल देव का लुक दिया गया है. वे हू-ब-हू कपिल देव जैसे लग रहे हैं. बता दें कि ये फिल्म काफी पहले रिलीज हो गई होती, लेकिन कोरोना लॉकडाउन के कारण इसकी रिलीज को बार-बार टालना पड़ा.