सवाई माधोपुर. भारत रत्न और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर तीन दिन के दौरे पर रणथंभौर में थे. दो दिन लगातार सचिन तेंदुलकर ने पत्नी अंजलि के साथ रणथंभौर टाइगर रिजर्व में घूमे. इस दौरान सचिन ने बाघिन रिद्धि और नूरी की साइटिंग भी की. गुरुवार को सचिन तेंदुलकर ने टाइगर रिजर्व के पास स्थित एक 5 सितारा होटल में पत्नी अंजलि का 55वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया और उसके बाद सड़क मार्ग से जयपुर रवाना हो गए.
जानकारी के अनुसार मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर मंगलवार को पत्नी डॉ. अंजलि और पारिवारिक मित्रों के साथ रणथंभौर पहुंचे. शाम की पारी में सचिन, अंजलि और मित्रों के साथ जोन नंबर 3 में भ्रमण किया. इस दौरान सचिन, अंजलि और मित्रों ने (Tigress Riddhi of Ranthambore) बाघिन रिद्धि को देखा.
तेंदुलकर ने दो दिन किया बाघों का दीदार. इसके बाद अगले दिन बुधवार को सुबह की पारी में सचिन तेंदुलकर कैंटर से और अंजलि व उनके मित्र खुली जिप्सी से जोन नंबर 2 के भ्रमण पर निकले. इस दौरान, सचिन, अंजलि और मित्रों ने बाघिन नूरी (टी 105) को शिकार का पीछा (Tiger Sighting in Ranthambore) करते देखा. यह दृश्य देखकर सचिन और सभी मित्र खुश हो गए.
पढे़ं :Ranthambore Tiger Reserve: रणथम्भौर की 'नूर' ने तो सबको चौंका दिया! जानते हैं कैसे?
आज गुरुवार को सचिन की पत्नी डॉ. अंजलि का 55वां जन्मदिन है. असल में सचिन पत्नी अंजलि के जन्मदिन को खास बनाने के लिए ही तीन दिन के भ्रमण पर यहां आए. गुरुवार सुबह टाइगर रिजर्व के पास स्थित एक 5 सितारा होटल में (Anjali Tendulkar Birthday Celebration) अंजलि का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. उसके बाद दोपहर को सचिन, अंजलि और उनके मित्र सड़क मार्ग से जयपुर निकल गए. इस दौरान सचिन तेंदुलकर खुद गाड़ी ड्राइव करते नजर आए. उससे पहले पथिक सेवा समिति संस्थान ने सचिन को प्रतीक चिह्न भेंट किया.