हल्द्वानीः उधमसिंह नगर के काशीपुर में सर्राफा कारोबारियों से रंगदारी मांगने वाले धमकी भरे फोन कॉल के बाद नैनीताल के हल्द्वानी में शहर के प्रसिद्ध सर्राफा व्यापारी पर बुधवार देर रात फायरिंग करने का मामला सामने आया है. हल्द्वानी के हीरानगर क्षेत्र में रहने वाले जाने माने सर्राफा व्यापारी राजीव वर्मा (Bullion trader Rajeev Verma) के ऊपर देर रात बदमाशों ने फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि फायरिंग में राजीव वर्मा बाल-बाल बच गए. गोली उनकी कार पर लगी है. घटना से अपसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है.
उधमसिंह नगर के रुद्रपुर शहर में तीन सर्राफा व्यापारियों से लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गिरोह द्वारा रंगदारी मांगने के बाद हल्द्वानी में सर्राफा कारोबारी पर हमला हुआ है. बुधवार देर रात शहर के प्रसिद्ध सर्राफा कारोबारी कुमाऊं ज्वैलर्स के स्वामी रामशरण वर्मा के बेटे राजीव वर्मा पर फिरौती मांगने के बाद उनके निवास के पास बाइक सवार दो लोगों ने गोली चला दी. इस गोलीबारी में राजीव वर्मा बाल-बाल बचे. फायरिंग में कार के शीशे क्षतिग्रस्त हुए हैं. जबकि गोली कार के अंदर घुस गई.
फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज. ये भी पढ़ेंः
काशीपुरः सर्राफा व्यापारियों से रंगदारी मांगने का मामला, SSP ने दिलाया सुरक्षा का भरोसा घटना तब हुई जब राजीव वर्मा तिकोनिया स्थित अपनी दुकान बंद कर घर पहुंचे थे. तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी. राजीव वर्मा ने किसी तरह से घर के अंदर भागकर अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. एसपी सिटी हरबंस सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि राजीव वर्मा के मोबाइल पर कुछ दिन पहले ही एक अज्ञात व्हाट्सएप नंबर से कॉल आया था. कॉलर ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी दी थी. वहीं, बुधवार शाम को भी उनके नंबर पर एक अज्ञात फोन आया, जिसमें फिरौती की धमकी दी गई थी. पूर्व में भी राजीव वर्मा से रंगदारी मांगने का मामला सामने आ चुका है.
फायरिंग की घटना सीसीटीवी में कैदःबीती देर रात दो बाइक सवार बदमाशों ने ज्वेलर्स राजीव वर्मा पर फायरिंग (Miscreants fired on jewelers Rajiv Verma) कर दी. फायरिंग की घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. फायरिंग की सीसीटीवी फुटेज सामने (cctv footage of firing on jewelers) आई है. फायरिंग के सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बाइक सवार दो बदमाश ज्वेलर्स राजीव वर्मा पर गाड़ी से उतरते हुए फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. गनीमत रही कि अपराधियों की गोली से ज्वेलर्स बाल बाल बच गए और गोली उनकी कार में लगी. मामले में एसएसपी पंकज भट्ट का कहना है कि सीसीटीवी में दिख रहे बदमाशों की धरपकड़ के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं. साथ ही ज्वेलर्स राजीव वर्मा को सुरक्षा दी गई है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
काशीपुर में तीन सर्राफा कारोबारियों से रंगदारी मांगने का मामलाःउधमसिंह नगर के काशीपुर में तीन सर्राफा कारोबारियों से एक ही नंबर से फोन कॉल्स के जरिए डेढ़ करोड़ की रंगदारी मांगने के बाद जिला पुलिस सक्रिय हो गई है. बुधवार शाम जिले के पुलिस कप्तान मंजूनाथ टीसी (Udham Singh Nagar SSP Manjunath TC) ने काशीपुर पहुंचकर व्यापारियों को हरसंभव सुरक्षा का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि धमकी भरी कॉल करने वालों को ट्रेस करने का प्रयास जारी है. आरोपियों को पकड़ने के लिए एसटीएफ के साथ-साथ निकटवर्ती राज्यों की पुलिस की मदद भी ली जा रही है.
सर्राफा कारोबारियों से रंगदारी मांगने वाले धमकी भरे फोन कॉल. ये है पूरा मामलाः1 नवंबर दोपहर बाद काशीपुर के तीन अलग अलग सर्राफा कारोबारियों को एक के बाद एक कॉल के जरिये कुल डेढ़ करोड़ रुपये की रंगदारी (Extortion sought from bullion traders of Kashipur) मांगी गई. यह रंगदारी गोल्डी बराड़ (goldie brar) और लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Gangster Lawrence Bishnoi) के नाम पर मांगी गई. पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत ही मुकदमा दर्ज किया और तीनों सर्राफा व्यापारियों को सुरक्षा मुहैया कराई. फोन कॉल के जरिए आनंद ज्वेलर्स के स्वामी विवेक वर्मा को मोबाइल पर धमकी देने वाले ने कहा कि वह पंजाब से बोल रहा है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आदमी है. शाम तक 30 लाख का इंतजाम कर दो नहीं तो गोली मार देंगे.
ये भी पढ़ेंः युवक ने मांगी सड़क और याद दिलाया वादा तो विधायक ने हड़काया! सुने वायरल ऑडियो
उधर, गुरु ज्वेलर्स के स्वामी पुरुषोत्तम वर्मा को भी उसी नंबर से आई कॉल में शख्स ने अपना नाम गोल्डी बराड़ बताया. शख्स ने 50 लाख की रंगदारी मांगी. इसके अलावा अशोक ज्वेलर्स के स्वामी गौरव अग्रवाल को भी उसी नंबर से कॉल आई. कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि वह मोगा जेल से बोल रहा है. 50 लाख तैयार रखो. पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम में एक मंथन बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिले के पुलिस कप्तान डॉ. मंजूनाथ टीसी के साथ साथ काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, नगर निगम मेयर ऊषा चौधरी समेत पीड़ित व्यापारियों के साथ-साथ अन्य व्यापारी भी शामिल हुए. एसएसपी ने व्यापारियों को शहर के महत्वपूर्ण चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का सुझाव दिया. जिसका कंट्रोल पुलिस के पास रहेगा.