सिरसा :रोहतक की सुनारिया जेल (sunariya jail rohtak) में रेप केस में सजा काट रहे डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Ram Rahim) की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. अब रंजीत मर्डर केस (ranjit murder case) में भी पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत (CBI court panchkula) ने बहस पूरी होने के बाद सजा देने की तारीख मुकर्रर कर दी है. पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत रंजीत मर्डर मामले में 26 अगस्त को राम रहीम को सजा सुनाएगी. कोर्ट में दोनों पक्षों ने अपने-अपने दस्तावेज जमा करवा दिए हैं. जिसके बाद कोर्ट ने बचाव पक्ष और सीबीआई से पूछा था कि क्या कोई और दस्तावेज आप दोनों जमा कराना चाहते हैं तो दोनों ने ही इनकार कर दिया.
जिसके बाद पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने 26 अगस्त तक फैसला सुरक्षित रख दिया. इस केस में राम रहीम के साथ कृष्णलाल, जसवीर, सबदील और अवतार भी आरोपी हैं. इस सुनवाई में राम रहीम और कृष्णलाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शामिल हुए थे बाकी लोग प्रत्यक्ष रूप से कोर्ट में पेश हुए थे. आपको यहां ये बताते चलें कि इस वक्त राम रहीम रेप केस में रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है उसे 20 साल की सजा सुनाई गई थी. इसके अलावा पत्रकार छत्रपति की हत्या के मामले में राम रहीम को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी.