पटना: बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसी ठंड में पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में 12 जनवरी से छत्तीसगढ़ और बिहार के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है. आज शनिवार 13 जनवरी को मैच का दूसरा दिन है. स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे क्रिकेट प्रेमी अलाव जलाकर छत्तीसगढ़ और बिहार के बीच चल रहे मुकाबले का आनंद ले रहे हैं. हालांकि इस मैच में दर्शकों की संख्या कम है. इससे पहले मुंबई और बिहार के बीच जो रणजी ट्रॉफी का मैच हुआ था उसमें बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे थे.
ठंड के बाद भी मैच देखने पहुंचे दर्शक: बिहार टीम मुंबई से मिली हार को भुलाकर वापसी के इरादे से एक बार फिर मोइनुल हक स्टेडियम में उतरी है. लेकिन बिहार टीम का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा है, जिससे दर्शकों में काफी नाराजगी है. एक दर्शक ने बताया कि ठंड का मौसम है. ठंड के मौसम में क्रिकेट देखने का जुनून ही अलग होता है. लेकिन, बिहार की टीम का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा है, जिससे मायूसी हो रही है. उसने बताया कि ठंड से बचने के लिए अलावा जालना पड़ रहा है. कनकनी बढ़ी हुई है, इसके बाद भी मैच देखने पहुंचे हैं.
बिहार की टीम अच्छा परफॉर्मेंस करेगीः एक दर्शक ने बताया कि बिहार टीम पिछले कई सालों से प्रैक्टिस में नहीं रही है. अच्छे प्लेयर्स के साथ उनका मुकाबला हो रहा है, जिससे कि उनका एक्सपीरियंस बढ़ेगा. इसके बाद बिहार की टीम अच्छा परफॉर्मेंस करेगी. उसने उम्मीद जतायी कि भले ही बिहार की टीम फिलहाल परफॉर्मेंस अच्छा नहीं कर रही है, लेकिन आने वाले समय में बिहार की टीम भी अच्छा परफॉर्मेंस करेगी.