पटनाः रणजी ट्रॉफी में मुंबई और बिहार के बीच मुकाबला हुआ. हालांकि मैदान में धुंध के कारण मैच रोक दिया गया. अब अगले दिन रविवार को बिहार को बचा हुआ स्कोर बनाना है. शनिवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई वीर प्रताप के पांच विकेटों की मदद से 251 पर सिमट गई. मुंबई के खिलाफ खेलने उतरी बिहार की टीम पहली पारी में लड़खड़ा गई. पहले दिन का खेल खत्म होने तक 37 ओवर में 89 रन पर छह विकेट गंवा दी.
बिहार को 162 रनों की जरूरतः मुंबई की ओर से मोहित अवस्थी ने चार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिहार के आकाश राज और कप्तान आशुतोष अमन क्रीज पर जमे रहे. मुंबई से बराबरी के लिए अभी बिहार को 162 रनों की जरूरत है.
देर से शुरू हुआ मैचः दूसरे दिन मैच देर से शुरू हुआ. पहले दिन के नौ विकेट पर 235 रन से आगे खेलते हुए मुंबई अपनी पारी में केवल 16 रन ही जोड़ सकी और 251 पर ऑलआउट हो गई. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बिहार के सलामी बल्लेबाज श्रवण निग्रोध को मोहित अवस्थी ने महज दो रन पर पवेलियन का रास्ता दिखा बिहार को पहला झटका दिया. कम उम्र में रणजी में पदार्पण कर कीर्तिमान बनाने वाले वैभव सूर्यवंशी ने चार चौके लगाते हुए 19 रन बनाकर थोड़ी उम्मीद दी पर शिवम दुबे के शिकार बन गए.
बिहार को दो-दो झटकेः30 और 70 रन के अंतराल पर बिहार को दो-दो झटके लगे. बिहार के चार बल्लेबाज तो दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाए. बिहार की ओर से श्रवण निग्रोध ने 2, वैभव सूर्यवंशी ने 19, बाबुल कुमार ने 8, शकीबुल गनी ने 22, बिपिन सौरभ 0, सचिन कुमार सिंह ने 5 रन का योगदान दिया. आशुतोष अमन 5 और आकाश राज 26 पर नाबाद हैं. मुंबई की तरफ से मोहित अवस्थी ने चार और शिवम दुबे ने दो विकेट लिए.