दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Ranji Trophy: 251 पर मुंबई ऑलआउट, बिहार का 89 पर 6 विकेट, धुंध छाने से खेल रूका, रविवार को मुकाबला

बिहार के पटना में रणजी ट्रॉफी में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम 251 पर ऑलआउट हो गई. दूसरी पारी में बिहार ने मात्र 37 ओवर में 89 रन पर 6 विकेट खो दिए. हालांकि धुंध के कारण खेल को रोक दिया गया है. अब रविवार को बिहार की टीम मैच को आगे बढ़ाएगी. पढ़ें पूरी खबर.

रणजी ट्रॉफी में मुंबई और बिहार के बीच मुकाबला
रणजी ट्रॉफी में मुंबई और बिहार के बीच मुकाबला

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 6, 2024, 8:38 PM IST

पटनाः रणजी ट्रॉफी में मुंबई और बिहार के बीच मुकाबला हुआ. हालांकि मैदान में धुंध के कारण मैच रोक दिया गया. अब अगले दिन रविवार को बिहार को बचा हुआ स्कोर बनाना है. शनिवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई वीर प्रताप के पांच विकेटों की मदद से 251 पर सिमट गई. मुंबई के खिलाफ खेलने उतरी बिहार की टीम पहली पारी में लड़खड़ा गई. पहले दिन का खेल खत्म होने तक 37 ओवर में 89 रन पर छह विकेट गंवा दी.

बिहार को 162 रनों की जरूरतः मुंबई की ओर से मोहित अवस्थी ने चार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिहार के आकाश राज और कप्तान आशुतोष अमन क्रीज पर जमे रहे. मुंबई से बराबरी के लिए अभी बिहार को 162 रनों की जरूरत है.

रणजी ट्रॉफी में मुंबई और बिहार के बीच मुकाबला

देर से शुरू हुआ मैचः दूसरे दिन मैच देर से शुरू हुआ. पहले दिन के नौ विकेट पर 235 रन से आगे खेलते हुए मुंबई अपनी पारी में केवल 16 रन ही जोड़ सकी और 251 पर ऑलआउट हो गई. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बिहार के सलामी बल्लेबाज श्रवण निग्रोध को मोहित अवस्थी ने महज दो रन पर पवेलियन का रास्ता दिखा बिहार को पहला झटका दिया. कम उम्र में रणजी में पदार्पण कर कीर्तिमान बनाने वाले वैभव सूर्यवंशी ने चार चौके लगाते हुए 19 रन बनाकर थोड़ी उम्मीद दी पर शिवम दुबे के शिकार बन गए.

बिहार को दो-दो झटकेः30 और 70 रन के अंतराल पर बिहार को दो-दो झटके लगे. बिहार के चार बल्लेबाज तो दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाए. बिहार की ओर से श्रवण निग्रोध ने 2, वैभव सूर्यवंशी ने 19, बाबुल कुमार ने 8, शकीबुल गनी ने 22, बिपिन सौरभ 0, सचिन कुमार सिंह ने 5 रन का योगदान दिया. आशुतोष अमन 5 और आकाश राज 26 पर नाबाद हैं. मुंबई की तरफ से मोहित अवस्थी ने चार और शिवम दुबे ने दो विकेट लिए.

रणजी ट्रॉफी में मुंबई और बिहार के बीच मुकाबला

वीर प्रताप ने लगाया विकटों का शतकः बिहार की ओर से पांच विकेट लेने वाले वीर प्रताप सिंह ने रणजी में अपने 103 विकेट पूरे कर लिए हैं. यह कारनामा उन्होंने अपने 39वें मुकाबले में किया. मुंबई के विकेटकीपर प्रसाद पवार को पवेलियन का रास्ता दिखा उन्होंने विकेट लेने का शतक लगाया. वीर प्रताप ने छत्तीसगढ़ के लिए 32 रणजी मैच में 82 विकेट लिए. बिहार के लिए खेलते हुए वह प्रतिद्वंद्वी टीम के 21 बल्लेबाजों का पवेलियन का रास्ता दिखा चुके हैं.

रोशनी की कमी से खेल रूकाः रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में मुंबई बनाम बिहार क्रिकेट मैच खराब मौसम के कारण 11 बजे के बाद खेल शुरु हुआ था. शाम चार बजे मैच को रोकना पड़ गया. धुंध के कारण रोशनी की कमी हो गई. खराब रोशनी पर मैच रेफरी ने दोनों अंपायर और दोनों कप्तानों से बात की और मैच रोक दिया गया. रविवार को मैच के तीसरे दिन दोनों बल्लेबाज बिहार की पारी को संभालने के लिए नए उत्साह के साथ उतरेंगे.

रणजी ट्रॉफी में मुंबई ने 9 विकट पर बनाए 235 रन, भारी पड़ी पटना की टीम, व्यवस्था देख नाराज हुए दर्शक

स्टेडियम की गैलरी में सूख रहा कपड़ा, दर्शक दीर्घा में उगी घास, बदइंतजामी के बीच रणजी मैच

रणजी ट्राॅफीः बिहार और सिक्किम के बीच मुकाबला.. सिक्किम की हालत खस्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details