मेरठःइन दिनों मेरठ में ओडिशा और उत्तर प्रदेश की टीम के बीच रणजी टूर्नामेंट 2023 का मुकाबला चल रहा है. बुधवार मैच के दौरान एक अलग ही नजारा देखने को मिला. मैस खेलते-खेलते अचानक सभी खिलाड़ी और अंपायर ग्राउंड में लेट गए. दर्शक दीर्घा में मौजूद लोग यह नजारा देख हैरान रह गए. बाद में पता चला कि खिलाड़ियों और अंपायर के जमीन पर लेटने की वजह मधुमखियां थी. दरअसल अचानक ग्राउंड पर मधुमखियों का झुंड कहीं से आ गया और खिलाड़ियों के सिर पर मंडराने लगा. मधुमखियों से बचने के लिए खिलाड़ी और अंपायर ग्राउंड पर लेट गए.
मेरठ के विक्टोरिया पार्क स्थित भामाशाह मैदान पर 17 जनवरी से रणजी मुकाबला खेला जा रहा है. बुधवार को मुकाबले का दूसरा दिन था. बीते दिन ओडिशा की टीम ने टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। लंच से पहले तक ओडिशा के सभी खिलाड़ियों को यूपी की टीम ने आउट कर दिया था. इसके बाद यूपी की टीम की बल्लेबाजी शुरू हुई. उसी वक्त मधुमक्खी स्टडियम में अचानक पहुंच गईं. इस पर सभी खिलाड़ी जमीन पर लेट गए. करीब 3 मिनट तक सभी जमीन पर ही लेटे रहे.
यपी के गेंदबाजों ने की शानदार वापसी
इससे पहले रणजी मैच के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए ओडिशा की टीम को 226 रन पर ऑलआउट कर दिया था.
कुणाल यादव ने 5, शिवम मावी व कार्तिकेय जायसवाल ने 2-2 विकेट झटके, जबकि सौरभ कुमार को एक विकेट मिला. हालांकि उत्तर प्रदेश की बल्लेबाजी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 7वें ओवर में टीम ने अपना पहला विकेट गंवाया. सामर्थ 6 रन बनाकर आउट हो गए. लंच ब्रेक तक उत्तर प्रदेश का दूसरा विकेट गिर चुका था. ध्रुवचंद 43 रन बनाकर आउट हुए.
यपी के कुणाल ने झटके पांच विकेट