दिल्ली

delhi

रणजी ट्राफी मैच के दूसरे दिन विकेट को तरसा बिहार, छत्तीसगढ़ मजबूत स्थिति में

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 13, 2024, 9:02 PM IST

Ranji Trophy match मोइनुल हक स्टेडियम में शुक्रवार 12 जनवरी को बिहार और छत्तीसगढ़ की टीम के बीच रणजी ट्रॉफी मुकाबला शुरू हुआ. इस मैच में छत्तीसगढ़ के सामने बिहार की टीम 108 रन पर आल आउट हो गयी. जिसके जवाब में शनिवार को दूसरे दिन छत्तीसगढ़ की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए मात्र एक विकेट पर 211 रन बना लिये. पढ़ें, विस्तार से.

रणजी ट्राफी मैच
रणजी ट्राफी मैच

पटना: राजधानी पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में चल रहे रणजी ट्रॉफी एलिट ग्रुप बी के मैच में मेजबान बिहार की टीम शनिवार को विकेट के लिए तरसती रही. खराब रोशनी के कारण खेल के दूसरे दिन मात्र 39 ओवर का ही खेल हो सका. छत्तीसगढ़ के रिषभ तिवारी ने 98 और आशुतोष सिंह ने 81 बनाकर बिहार के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने 103 रन की बढ़त बना ली है. मेहमान टीम का स्कोर 60 ओवर में एक विकेट पर 211 रन हो गया है.

खराब रोशनी के कारण मैच रोकना पड़ा: दूसरे दिन का खेल करीब डेढ़ घंटे की देरी से सुबह 10 बजे शुरू हुआ. पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज रिषभ तिवारी और आशुतोष सिंह ने दूसरे दिन बिहार के गेंदबाजों की खूब खबर ली. रिषभ ने 14 तो आशुतोष ने 12 चौके लगाए. चाय काल के बाद खराब रोशनी के कारण अंपायर ने खेल रोक दिया. रिषभ तिवारी को अब शतक बनाने के लिए रविवार को मैच शुरू होने का इंतजार करना होगा. पहले दिन के खेल में छत्तीसगढ़ ने 90 रन बनाये थे. आज उसमें 121 रन जोड़ा. दोनों खिलाड़ियों ने 159 रनों की साझेदारी की.

बिहार की पारी मात्र 108 रन पर सिमट गयी थीः मुंबई के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले वीर प्रताप सिंह 15 ओवर की गेंदबाजी करने के बाद भी सफलता नहीं हासिल कर पाए. बता दें कि शुक्रवार को मैच के पहले दिन बिहार की पहली पारी मात्र 108 रन सिमट गयी थी. बिहार की टीम महज डेढ़ सेशन में 38.3 ओवर में ऑल आउट हो गई थी. बिहार के तीन खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए थे, जिसमें वैभव सूर्यवंशी भी शामिल रहे. छत्तीसगढ़ की ओर से तेज गेंदबाज रवि किरण ने 13 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details