हैदराबाद:टोक्यो ओलंपिक 2020 में सेमीफाइनल तक का सफर तय कर भारतीय महिला हॉकी टीम ने करोड़ों भारतीय फैंस का दिल जीत लिया था. लेकिन इस बीच हॉकी प्लेयर वंदना कटारिया के परिवार के खिलाफ कथित तौर पर जातिवादी कमेंट कर रहे कुछ लोगों की खबर आई, जिसने सबको हैरान कर दिया. टीम इंडिया की कप्तान रानी रामपाल (Rani Rampal) ने अब इस मुद्दे पर बयान दिया है.
रानी रामपाल ने कहा, वंदना के परिवार के साथ जो कुछ भी हुआ, वह शर्मनाक हरकत थी. मैं सिर्फ लोगों को जातिवाद से ऊपर उठने के लिए कहना चाहती हूं. हमारे धर्म अलग हैं, हम देश के अलग-अलग हिस्सों से आते हैं. लेकिन जब हम खेलते हैं तो हम भारतीय ध्वज के लिए खेलते हैं.
यह भी पढ़ें:स्वरा भास्कर ने जातिवाद मामले में हॉकी प्लेयर वंदना कटारिया का किया सपोर्ट, ट्विटर पर छिड़ा संग्राम
क्या है मामला?
दरअसल, टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल मैच में अर्जेंटीना के खिलाफ भारत को 2- 1 से हार झेलनी पड़ी थी. मुकाबले के बाद कुछ लोग हरिद्वार में कटारिया के घर के बाहर जमा हो गए और परिवार के खिलाफ जातिसूचक गाली देने लगे. घटना के बाद कटारिया के भाई ने पुलिस के पास जाकर आधिकारिक शिकायत दर्ज करवाई थी. एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
यह भी पढ़ें:महिला हॉकी टीम की हार पर पटाखे फोड़ने वाले तीन युवक गिरफ्तार, केस दर्ज
बताते चलें, साल 2016 रियो ओलंपिक के पहले राउंड से बाहर होने वाली महिला हॉकी टीम ने चार साल बाद टोक्यो ओलंपिक में अपनी खेल से सबका दिल जीत लिया. क्वार्टर फाइनल मैच में वर्ल्ड रैंक दो की टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया ने सनसनी फैला दी. लेकिन सेमीफाइनल में रानी रामपाल की टीम को अर्जेंटीना के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
इसके बाद ग्रेट ब्रिटेन के साथ हुए ब्रॉन्ज मेडल मैच में टीम ने कमाल का जज्बा दिखाया लेकिन मुकाबला जीतने में नाकाम रही. भारतीय महिला टीम के इस प्रदर्शन ने पूरे भारत को गौरवान्वित किया है और हर कोई उनके जज्बे और जुनून की तारीफ कर रहा है.