जलपाईगुड़ी : उत्तर बंगाल के जंगलों में वन्यजीव तस्करी रोकने की मुहिम तेज है. यहां गैंडों के मारे जाने और जलदापारा और गोरुमारा नेशनल पार्कों में उनके सींग कटने की कई घटनाएं हुई हैं. यहां तक कि तस्करों के पास के एके 47 जैसे हथियार भी बरामद हुए हैं. ऐसे में वन विभाग खोजी कुत्तों की भी मदद ले रहा है.
वन्यजीव तस्करी के लिए बदनाम ये रूट
दरअसल पूर्वोत्तर भारत वन्यजीवों और उनके शवों की तस्करी का प्रमुख मार्ग है. यहां से देश और विदेश में जंगली जानवरों के अवशेषों की तस्करी की जाती है. विशेष रूप से तस्कर सिलीगुड़ी को राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के माध्यम से मुख्य तस्करी मार्ग के रूप में उपयोग करते हैं.
असम या भूटान से तस्कर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को पनिगांकी और सिलीगुड़ी के माध्यम से नेपाल सीमा पार करते हैं. कई शिकायतें हैं कि वन्यजीव शवों की तस्करी नेपाल से चीन और इंडोनेशिया सहित अन्य देशों में की जाती है. अधिक मुनाफे के लालच में भूटान के वन्यजीव तस्कर फंटिशिंग, जनागा के माध्यम से भारत में प्रवेश कर रहे हैं.
तेंदुए की खाल, राइफलें, एके47 बरामद की जा चुकी