दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रणदीप सुरेजवाला बोले- मोदी और महंगाई, दोनों हिंदुस्तान के लिए हानिकारक - Narendra Modi government

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरेजवाला (Randeep surjewala) रविवार को राजस्थान के राजस्व मंत्री रामलाल जाट के बेटे की शादी के बाद आशीर्वाद समारोह में शिरकत करने भीलवाड़ा पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मोदी व महंगाई दोनों हिंदुस्तान के लिए हानिकारक हैं.

randeep surjewala
रणदीप सुरेजवाला

By

Published : Dec 19, 2021, 5:19 PM IST

भीलवाड़ा :कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep surjewala) रविवार को राजस्थान के राजस्व मंत्री रामलाल जाट के बेटे की शादी के बाद आशीर्वाद समारोह में भाग लेने भीलवाड़ा पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी व महंगाई दोनों हिंदुस्तान के लिए हानिकारक हैं.

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार केंद्र की मोदी सरकार राजस्थान और देश में आमजन के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है. वह किसी से छिपा हुआ नहीं है. मोदी व महंगाई दोनों हिंदुस्तान के लिए हानिकारक हैं. मोदी है तो महंगाई है, मोदी ही महंगाई और महंगाई और मोदी दोनों एक-दूसरे के लिए हानिकारक हैं.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने क्या कहा...

सुरजेवाला ने कहा कि आज देश में गैस सिलेंडर व पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया. जब हमारी सरकार थी तब कच्चा तेल महंगा होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल सस्ता था. लेकिन वर्तमान में कच्चा तेल सस्ता है. लेकिन पेट्रोल-डीजल महंगे हैं. मोदी सरकार ने सात साल में पेट्रोल-डीजल से 24 लाख करोड़ रुपये कमाए हैं. यह सब देश की जनता का जेब काट कर लिया पैसा है.

जयपुर में कांग्रेस की रैली में राहुल गांधी द्वारा हिंदू व हिंदुत्व के बयान दिए थे. इस बयान पर राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने पलटवार किया था. इस पर सुरजेवाला ने कहा कि दुर्भाग्य से कटारिया को राजस्थान में कोई स्थान नहीं मिला है. इसलिए वो छटपटा रहे हैं. यह वे लोग हैं जो महात्मा गांधी को हिंदु बताने से इनकार करते हैं. वहीं भाजपा का हिंदुत्व तो गोडसे है.

राहुल गांधी के बयान पर ओवैसी के पलटवार को लेकर किए गए सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता ने हंसते हुए हरियाणा की कहावत कही, 'छाछ बोले तो बोले, अब छलनी भी बोलने लगी' यानी ओवैसी भी अब ज्ञान देने लगे हैं. उन्होंने ओवैसी को भाजपा का एजेंट बताया. उन्होंने कहा कि मैं आज ईटीवी के माध्यम से ओवैसी से सवाल पूछता हूं कि औवेसी जिस प्रदेश से आते हैं, वहां वह सिर्फ सात विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ते हैं. जबकि उत्तर प्रदेश में 300 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव क्यों लड़ रहे हैं. ऐसी पार्टी के पास पैसा कहां से आ रहा है. ओवैसी को पूरे हिंदुस्तान में इतने संसाधन व पैसा कौन उपलब्ध करवा रहा है. मोदी के खिलाफ जो लोग दो लाइन बोलते हैं, उनके तो आईडी व इनकम टैक्स वाले पहुंच जाते हैं. क्या ओवैसी के घर कभी ईडी वह इनकम टैक्स पहुंचा है. बीजेपी वाले ओवैसी एक-दूसरे के पूरक हैं.

पढ़ें:Gulabchand Kataria visit to Bhilwara : कटारिया का कांग्रेस सरकार पर तंज..कहा- ढोल पीटने में मास्टर है कांग्रेस

पंजाब में कैप्टन के भाजपा के साथ गठबंधन के सवाल पर सुरजेवाला ने कहा कि मैं व्यक्तिगत तौर पर अमरिंदर सिंह का सम्मान करता हूं. मेरे पिता के वह मित्र रहे हैं. भले ही मेरे पिता अब नहीं हैं, लेकिन अमरिंदर सिंह जैसे व्यक्ति का चरित्र बहुत कुछ दर्शाता है.

उन्होंने राजस्व मंत्री व खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि हमें अगर पार्टी टिकट नहीं देती, और हम दूर हो जाएं, तो गलत है. उसी प्रकार कैप्टन के खिलाफ सौ विधायक थे. इसलिए अगली पीढ़ी को मौका मिला. देश में नए नेतृत्व को मौका देना ही कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धर्म है.

ये भी पढ़ें:मांझी ने पहले ब्राह्मणों को दी गाली.. सफाई के बाद मांगी माफी... फिर देवी-देवताओं को दी गाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details