लखनऊ:कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने लखनऊ स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि श्मशान, कब्रिस्तान, तमंचा और दो लड़के एक-दूसरे के लिए गाली-गलौज, हर बार की तरह फिर विभाजन की कोशिश की जा रही है. लेकिन इसका असर उत्तर प्रदेश में ही नहीं, बल्कि देश की जिंदगी पर भी पड़ता है. उन्होंने कहा कि वो महंगाई और बेरोजगारी की बात नहीं करते हैं. यहां तमंचे की सियासत हो रही है. उन्होंने कहा कि हम आम लोगों की जिंदगी से जुड़े मुद्दे को उठा रहे हैं. इसीलिए हमने यह पुस्तक जारी की है.
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि एक ओर लोगों की आमदनी कम हुई है तो वहीं दूसरी ओर महंगाई की मार से लोग बेहाल हैं. गैस के दाम 1000 से ऊपर, पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर, खाद्य तेल 200 रुपये के करीब. आटा, राशन, दाल सब पर महंगाई का असर है. यहां तक कि नमक की सौगंध खाकर सत्ता में आई इस पार्टी ने हर चीज की कीमत दोगुनी कर दी है. 2014 में जब कांग्रेस की सरकार दिल्ली में गई, तब जो चाय 130 रुपये किलो थी, वो 500 किलो हो गई है. दाल, चना, राजमा, टमाटर, सब कुछ लोगों की थाली से दूर होता जा रहा है.
उत्तर प्रदेश में डायन महंगाई मोदी-योगी सरकार की घर जमाई बन गई है. एक तरफ देश की जनता को महंगाई की आग में झोंक दिया है. वहीं, दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी की संपत्ति सात साल में 780 करोड़ रुपये से बढ़कर 4850 करोड़ रुपये हो गई है. हम दो हमारे दो की संपत्ति हर रोज 1000 रुपये रह गई है. जनता की जेब काटी जा रही है. भाजपा की प्रॉपर्टी बढ़ रही है. भाजपा का मूल मंत्र है पूंजीपतियों को सींचो, किसान, नौकरीपेशा, मध्यमवर्ग की कमाई को खींचो.