दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कृषि से जुड़े तीनों काले कानूनों को निरस्त करे मोदी सरकार : कांग्रेस - मोदी सरकार के कृषि बिल

तीन कृषि बिलों का कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए तीनों कृषि बिलों को निरस्त करने को कहा है. सुरजेवाला ने यह आरोप भी लगाया कि इन कानूनों के जरिए सरकार देश के किसानों को 'बंधुआ मजदूर' बनाना चाहती है.

रणदीप सुरजेवाला
रणदीप सुरजेवाला

By

Published : Jun 5, 2021, 6:11 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने तीनों कृषि कानूनों से जुड़े अध्यादेश जारी किए जाने के एक साल पूरा होने के मौके पर शनिवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार को इन कानूनों को निरस्त करना चाहिए.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह आरोप भी लगाया कि इन कानूनों के जरिए सरकार देश के किसानों को 'बंधुआ मजदूर' बनाना चाहती है.

ये भी पढे़ं :ट्विटर ने अब आरएसएस प्रमुख भागवत के हैंडल से ब्लू टिक हटाया

सुरजेवाला ने एक बयान में कहा, 'मोदी सरकार तीन काले कृषि अध्यादेश आज ही के दिन 5 जून, 2020 को लेकर आई थी. मोदी जी ने कहा था कि महामारी की आपदा के समय वे इन काले कानून से अन्नदाता के लिए अवसर लिख रहे हैं.

'बंधुआ मजदूर बनाना चाहती है मोदी सरकार'

सही मायने में उन्होंने 25 लाख करोड़ सालाना के कृषि उत्पादों के व्यापार को अपने मुट्ठीभर पूंजीपति दोस्तों के लिए 'अवसर' लिखा और 62 करोड़ किसानों के हिस्से में उन्होंने 'अवसाद' लिख दिया.

उन्होंने दावा किया, 'मोदी सरकार अनुबंध पर खेती के अनैतिक प्रावधानों के माध्यम से अन्नदाता भाइयों को चंद पूंजीपतियों का 'बंधुआ मज़दूर' बनाना चाहती है.'

उनके मुताबिक, 'मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही 2014 में अध्यादेश के माध्यम से किसानों की जमीन हड़पने की कोशिश की. साल 2015 में उच्चतम न्यायालय में शपथपत्र दे दिया कि किसानों को लागत के अलावा 50 प्रतिशत मुनाफा कभी भी समर्थन मूल्य के तौर पर नहीं दिया जा सकता.

'बीमा कंपनियों को लाभ पहुंचाया'

फिर 2016 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लेकर आए, जिससे चंद बीमा कंपनियों ने 26,000 करोड़ रुपये का मुनाफा कमवाया.'उन्होंने आरोप लगाया, '5 जून, 2020 को लाए गए तीन काले कानूनों के माध्यम से किसानों की आजीविका पर फिर से डाका डालना चाहती है.

सुरजेवाला ने कहा, 'काले कानूनों की बरसी पर मोदी सरकार को चाहिए कि वो अपने निर्णय को वापस ले और इन कानूनों को फौरन खारिज करे.

ये भी पढे़ं : 'भाजपा कार्यकर्ताओं को चाय तक न दें' TMC के पोस्टरों में संदेश

अन्यथा जब भी 'प्रजातंत्र की देवता - देश की जनता' की अदालत में इन 'क्रूरताओं और बर्बरताओं' का मुकदमा चलेगा तब 500 से अधिक किसानों की शहादतें, लाखों किसानों की राह में बिछाए गए 'कील और कांटे' और 62 करोड़ किसान-मजदूरों की असहाय पीड़ा इसकी गवाह बनेंगी.'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details