चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर से मुफ्त की सुविधाओं पर राजनीति शुरू हो गई है. मुफ्त की सुविधाओं पर मनोहर लाल के तंज के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश के प्रभारी महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि इन दिनों बीजेपी में ही झूठ बोलने की होड़ लगी है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने मुफ्त की सुविधाओं को लेकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज चौहान के अलग-अलग बयानों को लेकर जमकर हमला बोला है. रणदीप सुरजेवाला ने सोशल मीडिया X(ट्विटर) पर लिखा है कि, 'भाजपा के दो मुख्यमंत्री- अपने अपने झूठ से.. एक दूसरे पर हमला बोलते हुए! भाजपा में होड़ लगी है- मेरा झूठ, सबसे मजबूत!'
दरअसल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना के तहत दी जाने वाली राशि बढ़ा दी है. इस संबंध में शनिवार, 2 सितंबर 2023 को मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक्स (X) पर लिखा था कि, 'सावन से 3 दिन पहले मैंने ₹250 डाले थे। अब 10 सितंबर को ₹1,000 और डालूंगा. साथ ही अक्टूबर से हर महीने ₹1250 दिए जाएंगे. बहनों, तुम्हारा भाई यहीं नहीं रुकेगा, धीरे-धीरे बढ़ाकर ₹3,000 दूंगा.'