नई दिल्ली : दिल्ली के जंतर-मंतर पर लगातार पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है. गुरुवार को पहलवानों के धरना-प्रदर्शन का 26वां दिन है. वैसे तो कांग्रेस पार्टी शुरू से ही पहलवानों का समर्थन कर रहे हैं. आज कांग्रेस के दिग्गज नेता रणदीप सुरजेवाला ने पहलवानों से मुलाकात की. उन्होंने से पहलवानों से काफी देर तक बातचीत की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. सुरजेवाला ने कहा कि आज बड़ी हैरानी होती है कि देश की बेटियां अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है. एक तरफ जहां प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि हम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते हैं. मरग धरातल पर यह नारा खोखला साबित हो रही है.
देश का मान सम्मान बढ़ाने वाली बेटियां आज सिर्फ एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए धरना दे रही हैं, जबकि मोदी जी ने खुद कहा था यह मेरी घर की बेटियां है, लेकिन आज इनकी आवाज क्यों नहीं सुनी जा रही है. क्यों सिर्फ एक व्यक्ति को बचाने में पूरी सरकार लगी है. मैं मोदी जी से पूछना चाहता हूं और हाथ जोड़ के मेरा निवेदन है बेटियों को न्याय दो. अगर मोदी जी बेटियों को न्याय नहीं दिला सकते हैं, तो यह देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा.