नई दिल्ली : कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने ABG ग्रुप मामले को लेकर मोदी सरकार पर आरोप लगाए हैं. सुरजेवाला ने कहा कि 22842 करोड़ रुपये सार्वजनिक धन की धोखाधड़ी (ABG Shipyard Fraud) की गई है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मोदी सरकार की निगरानी में 75 साल में भारत की यह सबसे बड़ी बैंक धोखाधड़ी है.
सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि मोदी सरकार के 7 साल में देश के सामने 3 तथ्य हैं. पहला 5350000 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड हुए. दूसरा,817000 करोड़ रुपये देश की जनता के बैंकों ने बट्टे खाते में डुबाये और तीसरा यह कि 2100000 करोड़ रुपये बैंकों के NPA में इजाफा हुआ. दरअसल, एबीजी शिपयार्ड ने 28 बैंकों को 22,842 करोड़ रुपये का चूना लगाया है और अब तक इस मामले में 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है.
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यह अब तक सबसे बड़ा बैंक धोखाधड़ी का मामला है, जिसमें एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड और उसके पूर्व अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ऋषि कमलेश अग्रवाल के साथ-साथ भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व वाले बैंकों के एक संघ को 22842 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने का आरोप है. सुरजेवाला का कहना है कि जालसाजों को धोखाधड़ी करने के लिए पूरा मौका दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीते 7 सालो में 535000 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी ने हमारी बैंकिंग प्रणाली को बर्बाद कर दिया है.
क्या है एबीजी शिपयॉर्ड घोटाला