दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिक्किम में झारखंड के छात्रों की बस दुर्घटनाग्रस्त, 23 घायल, सीएम हेमंत सोरेन ने मामले में लिया संज्ञान - सिक्किम में रांची संत जेवियर्स के छात्रों की बस

सिक्किम के गंगटोक में रांची के संत जेवियर्स कॉलेज के छात्रों की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस हादसे में कई छात्रों को गंभीर चोट आई है. हादसे के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने मामले में संज्ञान लिया है और सिक्किम के मुख्यमंत्री से बात की है.

ranchi-st-xavier-college-students-bus-crashes-in-sikkim
ranchi-st-xavier-college-students-bus-crashes-in-sikkim

By

Published : Jun 28, 2022, 4:32 PM IST

Updated : Jun 28, 2022, 8:31 PM IST

रांची: झारखंड के 23 छात्रों को लेकर जा रही एक बस गंगटोक में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. संत जेवियर्स कॉलेज के छात्रों का एक ग्रुप सिक्किम के टूर पर था जो रास्ते में गंगटोक के पास हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में 23 छात्रों के घायल होने की सूचना है. हादसे के बाद पुलिस वहां पहुंच गई है और घायल छात्रों को अस्पताल पहुंचाया गया है. इस मामले पर सीएम हेमंत सोरेन ने तुरंत संज्ञान लिया है और सिक्किम के मुख्यमंत्री से बात कर बच्चों को समुचित इलाज मुहैया करवाने की अपील की है.

संत जेवियर्स कॉलेज से एकेडमिक टूर पर गए छात्रों की बस सिक्किम में हादसे का शिकार हो गई है. रांची से 66 बीएड के बच्चों एक एक ग्रुप 22 जून को एकेडमिक टूर के लिए सिक्किम गया था. आज ये गंगटोक से सिलुगुड़ी लौट रहे थे जहां से इन्हें ट्रेन पकड़ना था. बच्चे तीन अलग-अलग बसों में थे. इसी दौरान एक बस का ब्रेक फेल हो गया और अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गया.

फादर एन लकड़ा, प्रिंसिपल, संत जेवियर्स कॉलेज

इस हादसे में करीब 23 बच्चे घायल हो गए इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. इन बच्चों को सिक्किम मनीपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने तुरंत संज्ञान लिया सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग से बात की. जिसके बाद हादसे में शिकार बच्चों को समुचित सुविधा मुहैया कराई जा रही है. सिक्किम की सरकार भी बच्चों की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

सीएम हेमंत सोरेन ने अपने ट्वीट में लिखा ' अभी-अभी जानकारी मिली है कि शैक्षिक भ्रमण पर संत जेवियर्स कॉलेज रांची के बच्चों को गंगटोक ले जा रही एक बस गंगटोक के नजदीक, रानी पुल के पास हादसे का शिकार हो गयी. मैंने सिक्किम के मुख्यमंत्री से बात की है. बच्चों के समुचित ईलाज की व्यवस्था की जा रही है. बच्चों को एयर लिफ्ट करने को भी तैयार रहने के लिए मैंने RC को निर्देश दिया है' फिलहाल स्थानीय खराब मौसम के कारण हम बच्चों को एयर लिफ्ट नहीं कर पा रहे हैं इसलिए वहीं समुचित ईलाज की व्यवस्था करवायी गयी है'

Last Updated : Jun 28, 2022, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details