दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Jharkhand: जुमे की नमाज को लेकर रांची पुलिस अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में की गई घेराबंदी - झारखंड न्यूज

रांची में हुई हिंसा के बाद पुलिस अलर्ट मोड में है. कल शुक्रवार (17 जून) को जुमे की नमाज को देखते हुए कई संवेदनशील जगहों पर बैरिकेडिंग की गई है. जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात हैं.

ranchi-police-alert-regarding-friday-prayers
ranchi-police-alert-regarding-friday-prayers

By

Published : Jun 16, 2022, 6:31 PM IST

रांचीः राजधानी में 10 जून को हुई हिंसा के बाद हर इलाके में सख्ती शुरू हो गई है. आशंका जताई गई है कि शुक्रवार को एक बार फिर विरोध प्रदर्शन किया जा सकता है. जिसमे महिलाएं भी शामिल हो सकती हैं. इसे देखते हुए राजधानी की पुलिस अलर्ट मोड पर है. कई जगहों पर बैरिकेडिंग भी की गई है.



संवेदनशील स्थानों की हुई घेराबंदीःशुक्रवार (17जून) को माहौल न बिगड़े इसके लिए पुलिस ने हर तरह की व्यस्था की है. राजधानी के सभी संवेदनशील स्थानों की घेराबंदी कर दी गई है. आने जाने वाले हर शख्स पर नजर रखी जा रही है. खासकर रांची के डोरंडा, लोवर बाजार, डेली मार्केट, हिंदपीढ़ी और कोतवाली इलाके में विशेष सतर्कता बरती जा रही है.

देखें पूरी खबर



डोरंडा में की गई बैरिकेडिंगःइसी के तहत डोरंडा के झंडा चौक से युनूस चौक जाने वाले मार्ग को पुलिस प्रशासन ने सील कर दिया है. झंडा चौक से युनूस चौक प्रवेश करने के मार्ग पर उंची बैरियर लगा दी गई है. इस दौरान उस मार्ग से पैदल से लेकर वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. इस कारण लोगों को युनूस चौक व उसके आसपास इलाके में जाने के लिए दूसरे मार्गों का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं छप्पन सेठ से डोरंडा इलाके में जाने के लिए भी बैरिकेडिंग लगायी गई है. आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा हाई कोर्ट के पास से बैरिकेडिंग की गई है. सुरक्षा के मद्देनजर डोरंडा इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. जिला पुलिस और झारखंड जगुआर की टीम सुरक्षा में लगी हुई है.



हिंदपीढ़ी इंट्री प्वाइंट में लगी बैरिकेडिंगःहिंदपीढ़ी प्रवेश करने वाले मार्गों में पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग लगा दी गयी है. जिन इलाकों में बैरिकेडिंग लगाई गई है. उनमें एकरा मस्जिद चौक, मल्लाह टोली, उर्दू लाइब्रेरी, बड़ा तालाब आदि इलाका शामिल है. इन इलाकों से हिंदपीढ़ी प्रवेश करने वाले लोगों से पूछताछ करने के बाद ही भीतर जाने दिया जा रहा है. कई लोगों को तैनात पुलिसकर्मी वापस भी भेज दे रहे हैं. प्रत्येक इंट्री प्वाइंट पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके अलावा कर्बला चौक और रतन टॉकिज के पास भी बैरिकेडिंग किया गया है.



कई स्थानों पर अस्थायी पुलिस पोस्टःरांची पुलिस की ओर से शहर के कई स्थानों पर अस्थायी पुलिस पोस्ट बनाया गया है. चांदनी मस्जिद, रतन टॉकिज, कर्बला चौक, विक्रांत चौक, चर्च रोड, उर्दू लाइब्रेरी, एकरा मस्जिद, मल्लाह टोली समेत अन्य जगहों पर डेढ़ दर्जन से अधिक पुलिस पोस्ट बनाया गया है. हर पोस्ट पर पुलिस की तैनाती की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details