रांची: चर्चित फिल्म 'कहो ना प्यार है' की अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ रांची सिविल कोर्ट ने वारंट जारी किया है. झारखंड के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था. यह मामला वर्ष 2017 का है. आरोप के मुताबिक फिल्म बनाने के नाम पर अजय ने ढाई करोड़ रुपये अमीषा पटेल के खाते में ट्रांसफर किये थे. पैसे ट्रांसफर होने के बावजूद भी अमीषा ने फिल्म नहीं बनाया. पैसे मांगने पर अभिनेत्री की ओर से उन्हें चेक दिया गया था. जो बाउंस हो गया.
ये भी पढ़ें:भाभी से अवैध संबंध के कारण की पत्नी और दो बच्चों की हत्या! पुलिस ने किया गिरफ्तार
कैसे हुई दोनों की जान-पहचान:हरमू हाउसिंग कॉलोनी में एक कार्यक्रम के दौरान अजय कुमार सिंह की अमीषा पटेल से मुलाकात हुई और फिल्मों में उन्हें पैसे लगाने को ऑफर मिला. फिल्म देसी मैजिक बनाने के नाम पर उन्होंने ढाई करोड़ रुपये अमीषा पटेल के खाते में ट्रांसफर कर दिए. अजय कुमार सिंह लवली वल्र्ड इंटरटेनमेंट के प्रोपराइटर हैं. फिल्म नहीं बनाने और पैसे वापस नहीं करने के बाद अजय कुमार सिंह ने निचली अदालत में शिकायतवाद दर्ज कराया है. इसमें कहा गया है कि अमीषा पटेल ने उनके साथ धोखाधड़ी की है. फिल्म नहीं बनने पर उनके पैसे वापस नहीं किये.
पुलिस करेगी अमीषा को गिरफ्तार:पिछले 6 वर्षों से अभिनेत्री अमीषा पटेल का मामला रांची में चल रहा है. मामला अमीषा पटेल से जुड़ा होने के कारण देशभर के लोगों की नजर इस केस पर टिकी हुई है. अब एक बार फिर सिविल कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद अमीषा पटेल को बेल लेना होगा तभी जाकर उन्हें राहत मिलेगी. वहीं अब देखने वाली बात होगी कि रांची पुलिस क्या कुछ करती है? कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद पुलिस को गिरफ्तार करने का अधिकार मिल जाता है. वहीं अभी देखना होगा कि अमीषा पटेल पर वारंट जारी होने के बाद वह रांची आती हैं या फिर अपने वकील के माध्यम से ही बेल के लिए अप्लाई करती हैं.
3 वर्ष पहले भी जारी हुआ वारंट:अजय कुमार सिंह के अनुसार उन्होंने पहले उपभोक्ता अदालत में भी मामला दर्ज कराया था. जिसे लेकर कोर्ट ने संज्ञान लिया था. 2020 में अमीषा पटेल और उनके कर्मचारी पर गिरफ्तारी के वारंट जारी हो चुका है. जिसमें अमीषा पटेल के वकील ने बेल भी ले लिया था.