अमरावती:महाराष्ट्र के बडनेरा से विधायक रवि राणा (Ravi Rana MLA from Badnera in Maharashtra) ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, बालासाहेब ठाकरे के विचारों को भूल गए हैं. इसलिए वे मातोश्री पर हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन करें.
...तो फिर मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे राणा दंपति - हनुमान चालीसा का पाठ राणा दंपति
महाराष्ट्र में बडनेरा से विधायक रवि राणा (Ravi Rana MLA from Badnera in Maharashtra) ने कहा कि वे हनुमान जन्मोत्सव पर मातोश्री पर हनुमान चालीसा का पाठ नहीं करेंगे. लेकिन हनुमान जन्मोत्सव के बाद वे और सांसद नवनीत राणा दोनों मातोश्री जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.
बडनेरा से विधायक रवि राणा ने कहा कि वे हनुमान जन्मोत्सव पर मातोश्री पर हनुमान चालीसा का पाठ नहीं करेंगे. लेकिन हनुमान जन्मोत्सव के बाद मैं और सांसद नवनीत राणा दोनों मातोश्री जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. विधायक रवि राणा ने अपील की है कि हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर अमरावती शहर के हर हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाए. रवि राणा ने यह भी कहा कि हम उन सभी मंदिरों में लाउडस्पीकर वितरित करेंगे जिनमें नहीं है.
यह भी पढ़ें- MP नवनीत राणा ने 2000 महिलाओं संग किया हनुमान चालीसा का पाठ
TAGGED:
Hanuman Chalisa on Matoshri