रामपुर:अब्दुल्ला आजम खान के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में सोमवार को सुनवाई हुई. रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में बचाव पक्ष अब्दुल्ला आजम की तरफ से 17वें गवाह रंजीत कुमार सिंह को प्रस्तुत किया गया. इस गवाही के बाद अभियोजन पक्ष की तरफ से मामले में बहस की गई. अब इस केस में साक्ष्य सूची में दिए गए नामों में से 2 गवाहों की गवाही ही शेष रह गई है, जिसके लिए एमपी एमएलए कोर्ट ने 5 जुलाई की तारीख मुकर्रर की है.
वहीं, आजम खान से संबंधित भड़काऊ भाषण मामले में मंगलवार को रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई होगी. बचाव पक्ष आजम खान की ओर से इस मामले में बहस की जानी है. अभियोजन पक्ष की तरफ से बहस पूरी की जा चुकी है. इसके बाद मामले में अंतिम निर्णय आएगा. बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान थाना शहजाद नगर के धमोरा में आजम खान पर भड़काऊ भाषण देने का मामला दर्ज किया गया था.