दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तारीख पर तारीख लेने से नाराज कोर्ट ने आजम खान पर लगाया 5 हजार जुर्माना - City MLA Akash Saxena

रामपुर में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान पर अपने बेटे अब्दुल्लाह आजम खान के दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्र बनवाए जाने के मामले के लेकर अदालत में सुनवाई चल रही है. तारीख पर तारीख लेने से नाराज कोर्ट ने आजम खान पर जुर्माना लगाया है.

जानकारी देते वकील संदीप सक्सेना और विधायक.
जानकारी देते वकील संदीप सक्सेना और विधायक.

By

Published : Dec 15, 2022, 7:16 PM IST

रामपुरः समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान पर कोर्ट ने जुर्माना लगाया है. आजम खान पर अपने विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम खान पर दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्र बनवाए जाने के मामले के लेकर कोर्ट में सुनवाई चल रही है. बताया जा रहा है बीते 3 दिन से अदालत में गवाही देने के लिए गवाह तो उपस्थित हो रहे हैं, लेकिन आजम खान के वकील दिन प्रतिदिन बहाना बनाकर तारीख पर तारीख ले रहे हैं. जिससे नाराज न्यायधीश ने आजम खान पर 5000 रुपये हर्जाना लगाने के आदेश पारित करते हुए 19 दिसंबर को अगली सुनवाई की तारीख तय कर दी.

जानकारी देते वकील संदीप सक्सेना और विधायक.

वादी पक्ष शहर विधायक आकाश सक्सेना के वकील संदीप सक्सेना ने बताया कि मामले में दिनेश गोयल जो गवाह है, वह उपस्थित होते हैं. लेकिन आजम के वकील उपस्थित नहीं होते है. बुधवार को भी एक एडजॉडमेंट दी गई और गुरुवार को भी एडजॉडमेंट देकर बताया गया कि उनके वकील की तबीयत खराब है, इसलिए वह उपस्थित नहीं हो सकते. जिसके समर्थन में कोई भी दस्तावेज भी नहीं लगाए गए थे. कोर्ट ने बहस के बाद अगली सुनवाई के लिए 19 दिसंबर की तारीख तय करते हुए आजम खान पर 5000 का जुर्माना लगाया.

वादी पक्ष के वकील संदीप सक्सेना ने बताया कि अदालत यह देखती है की गवाह लगातार प्रतिदिन उपस्थित हो रहा है और आप बिना किसी कारण तारिख पर तारिख लेते जा रहे हैं. इस बात को लेकर न्यायलय एक जुर्माना लगाया है, जिससे मुलजिम को लगे कि वह गलत काम कर रहे हैं. इसलिए कोर्ट ने आजम खान पर जुर्माना लगाया है.

ये भी पढ़ेंः माफिया मुख्तार अंसारी और भीम सिंह को 10-10 साल की कैद, सजा सुनते ही रो पड़ा बाहुबली

ABOUT THE AUTHOR

...view details