रामपुर:पुलिस अधीक्षक कैंप कार्यालय पर रविवार देर रात समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम राजा अपने कई समर्थकों के साथ धरने पर बैठे थे. वे उनके गिरफ्तार किए गए समाजवादी पार्टी के समर्थक वर्करों की रिहाई की मांग कर रहे थे, जिनको पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वहीं, कुछ महिलाएं एसपी आवास कैंप कार्यालय पर सपा नेता आजम खान की गिरफ्तारी की मांग कर रही थीं और समाजवादी पार्टी प्रत्याशी आसिम राजा के सामने धरने पर बैठ गईं. चुनाव आचार संहिता के चलते पुलिस ने बल प्रयोग कर दोनों को धरनास्थल से हटा दिया.
बता दें कि सपा नेता आजम खान ने महिलाओं पर जो अभद्र और आपत्तिजनक बातें कही थीं, उसी से महिलाएं नाराज थीं. उनका आरोप था कि आजम खान महिलाओं का अपमान करते हैं. उन्होंने कहा कि रविवार को मतदान के दिन गड़बड़ी कर सकते हैं. इसलिए एक दिन के लिए आजम खान को पुलिस हिरासत में रखे. महिलाओं ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आजम खान महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करते है. कहते हैं कि बच्चा पैदा होने से पहले आजम खान से पूछ लो बाहर आना है या नहीं. इसलिए वह लोग आजम खान की गिरफ्तारी की मांग करने आई है.