दिल्ली

delhi

रामपुर विधानसभा उपचुनाव, सपा और बीजेपी के प्रत्याशी करेंगे नामांकन

By

Published : Nov 17, 2022, 10:42 AM IST

उत्तर प्रदेश में रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए आज सपा और भाजपा प्रत्याशी नामांकन करेंगे. समाजवादी पार्टी के आसिम राजा और बीजेपी के आकाश सक्सेना नामांकन दाखिल करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

रामपुर:विधानसभा उपचुनाव के लिए आज यानी गुरुवार को बीजेपी और सपा के प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे. 5 दिसंबर को मतदान होगा. समाजवादी पार्टी ने आसिम राजा को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं बीजेपी ने आकाश सक्सेना हनी को अपना प्रत्याशी बनाया है.

रामपुर विधानसभा उपचुनाव पर सभी की नजर है. भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना आजम खान के धुर विरोधी हैं. आकाश सक्सेना 2022 में भी विधानसभा का चुनाव लड़े थे और आजम खान से हार गए थे. अब भारतीय जनता पार्टी ने दोबारा आकाश सक्सेना हनी पर भरोसा जताया है.

यह भी पढ़ें:ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान- सत्ता के इशारे पर काम कर रही ईडी

बता दें कि 2022 के लोकसभा के उपचुनाव में भी आजम खान ने आसिम राजा को समाजवादी पार्टी की ओर से प्रत्याशी बनाया था. लेकिन, आसिम राजा को हार का मुंह देखना पड़ा था और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी विजयी घोषित हुए थे. अब दोबारा आजम खान ने आसिम राजा पर विधानसभा उपचुनाव के लिए भरोसा जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details