रामपुर:विधानसभा उपचुनाव के लिए आज यानी गुरुवार को बीजेपी और सपा के प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे. 5 दिसंबर को मतदान होगा. समाजवादी पार्टी ने आसिम राजा को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं बीजेपी ने आकाश सक्सेना हनी को अपना प्रत्याशी बनाया है.
रामपुर विधानसभा उपचुनाव पर सभी की नजर है. भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना आजम खान के धुर विरोधी हैं. आकाश सक्सेना 2022 में भी विधानसभा का चुनाव लड़े थे और आजम खान से हार गए थे. अब भारतीय जनता पार्टी ने दोबारा आकाश सक्सेना हनी पर भरोसा जताया है.