कोहिमा :नगालैंड के राज्यपाल आर. एन. रवि ने मंगलवार को कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा अनियंत्रित रूप से की जा रही उगाही की घटनाओं को पूरी तरह से रोका नहीं जा सका है. इससे व्यापारियों के बीच डर का माहौल बना हुआ है, जिससे नगालैंड का विकास बाधित हो रहा है.
देश के 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोहिमा में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय ध्वजारोहण करने के बाद राज्यपाल ने कहा कि बंदूक द्वारा राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है. जो लोग ऐसी राजनीति में विश्वास रखते हैं वह हमेशा लोकतंत्र से बाहर रहेंगे.
समारोह को संबोधित करते हुए रवि ने कहा कि पुलिस और सुरक्षा बलों के प्रयासों के बावजूद असामाजिक तत्वों द्वारा अनियंत्रित उगाही को रोका नहीं जा सका है. इससे व्यापारियों के बीच भय का माहौल बना हुआ है जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था और विकास में बाधा उत्पन्न हो रही है.