दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रामनाथ कोविंद होंगे सोनिया गांधी के नए पड़ोसी, बंगले और यूपीए का है खास कनेक्शन

भारत के 15वें राष्ट्रपति चुने जाने के बाद, वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नए पड़ोसी बनेंगे. 24 जुलाई को मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है. इसके बाद नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह इसके अगले दिन यानी 25 जुलाई को होगा.

Ramnath Kovind  Presidential Election  sonia gandhi  12 Janpath  10 Janpath  रामनाथ कोविंद  सोनिया गांधी  रामनाथ कोविंद और सोनिया गांधी पड़ोसी
kovind neighbour Sonia Gandhi

By

Published : Jul 20, 2022, 6:18 PM IST

नई दिल्ली:निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अब कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के नए पड़ोसी होंगे. कोविंद कार्यकाल पूरा होने के बाद राष्ट्रपति भवन से 12, जनपथ चले जाएंगे. कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को पूरा होगा. उसके बाद 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह होगा.

बता दें कि सोनिया 10, जनपथ में रहती हैं. जबकि कोविंद 12 जनपथ में रहेंगे, जो लुटियंस दिल्ली के सबसे बड़े बंगलों में से एक है. इस बंगले में पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान करीब 30 साल तक रहे. साल 2020 में उनके निधन के बाद भी उनका परिवार वहीं बना रहा, लेकिन हाल ही में उनके बेटे और लोकसभा सांसद चिराग पासवान ने यह बंगला खाली कर दिया.

यह भी पढ़ें:राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने जलशक्ति विभाग में ट्रांसफर घोटाले की खोली पोल, चिट्ठी में लगाए ये आरोप

12 जनपथ वही बंगला है, जिसमें साल 2004 में सोनिया ने पासवान से मुलाकात की थी और यूपीए का गठन हुआ था. जल्द ही कोविंद यहां रहने आएंगे, फिलहाल उनके परिवार का सामान बंगले में लाया जा रहा है. बंगले में रंग-रोगन हो रहा है और फर्नीचर बदले जा रहे हैं. सुरक्षाकर्मियों के लिए बने कमरों की भी रंगाई की जा रही है. वहीं, सुरक्षा कारणों से बंगले के चारों ओर कंटीले तार लगाए गए हैं. कोविंद को जीवनभर कई तरह के सरकारी भत्ते मिलते रहेंगे. राष्ट्रपति की पत्नी सविता कोविंद को भी 30,000 रुपए की सहायता राशि मिलती रहेगी.

यह भी पढ़ें:बसपा सुप्रीमो ने चुनावी राज्यों के पदाधिकारियों के साथ की गहन समीक्षा, चुनावी तैयारी में जुटने के निर्देश

बताते चलें, राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हो चुका है. 21 जुलाई यानी गुरुवार को इसका चुनाव का रिजल्ट आएगा. सत्तारूढ़ एनडीए ने जहां द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है, वहीं यशवंत सिन्हा विपक्ष के प्रत्याशी हैं. द्रौपदी मुर्मू के भारत की पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति बनने की प्रबल संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details