नालंदा : बिहार के नालंदा अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय की ओर से लोकतंत्र का वैशाली उत्सव मनाया जा रहा है. इस दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को ही बिहार पहुंच चुके हैं. इस कार्यक्रम में कई विशिष्ट मेहमान शामिल होंगे. वहीं वर्चुअल माध्यम से पीएम मोदी भी लोकतंत्र के उत्सव में शरीक होंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे.
ये भी पढ़ें : Bihar News : पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का राज्यपाल ने किया स्वागत, सीएम नीतीश ने भी जाकर की मुलाकात
देश-विदेश के कई मेहमान होंगे शरीक :लोकतंत्र का वैशाली उत्सव कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति के अलावा बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा, विदेश एवं सांस्कृतिक राज्य मंत्री मिनाक्षी लेखी और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शामिल होंगे. इसके अलावा लोकतंत्र महोत्सव में नेपाल, श्रीलंका, मिस्त्र, चिली और अर्जेंटिना सहित कई देशों के राजदूत भी शरीक होंगे. सभी मेहमान भारत में लोकतंत्र की जन्म स्थली वैशाली में लोकतंत्र के शुरुआती स्वरूप से रूबरू होंगे.
भारत में 'लोकतंत्र की जननी' है वैशाली : भारतीय सांस्कृतिक अनुसंधान परिषद की ओर से नालंदा विश्वविद्यालय में आयोजित लोकतंत्र का उत्सव, जी 20 सम्मेलन के दौरान केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की तरफ से भारत मंडपम में लगाए गए 'लोकतंत्र की जननी' प्रदर्शनी के बाद का हिस्सा है. इस दो दिवसीय कार्यक्रम के माध्यम से भारत में लोकतंत्र के प्रादुर्भाव और इसकी कार्यशैली को विस्तृत रूप से समझाने के मकसद से भारत में लोकतंत्र की जन्मस्थली कही जाने वाली बिहार के वैशाली में इस कार्यक्र का आयोजन किया जा रहा है.
लोकतंत्र की जननी विषय पर सेमिनार : 'लोकतंत्र की जननी' विषय पर सेमिनार का आयोजन भी ऐसे समय किया जा रहा है, जब संयोग से पूरा विश्व आज 15 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस मनाता है. ऐसे में यह कार्यक्रम काफी अहम हो गया है. इस दौरान इस पर एक किताब का भी विमोचन होगा.