दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IMA POP: देहरादून पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, लेंगे पासिंग आउट परेड की सलामी - देश को युवा सैन्य अधिकारी

भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड (IMA Passing Out Parade 2021) में बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) सलामी लेंगे. जिसमें शामिल होने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देहरादून पहुंच गए हैं. इस बार देश को 319 नए युवा सैन्य अधिकारी मिलेंगे. 8 मित्र देशों को 68 अफसर मिलेंगे. इस तरह कुल 387 जेंटलमैन कैडेट पास आउट होंगे.

President reached Dehradun
राष्ट्रपति पहुंचे देहरादून

By

Published : Dec 10, 2021, 7:05 PM IST

देहरादून :राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देहरादून पहुंच (ramnath kovind arrived in dehradun) गए हैं. राष्ट्रपति कोविंद आईएमए की पासिंग आउट परेड में रिव्यू ऑफिसर हैं. शनिवार को आईएमए की पासिंग आउट परेड होगी. जिसमें बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर राष्ट्रपति कोविंद सलामी लेंगे. इस बार आईएमए की पीओपी सादगी से होगी.

बता दें कि शनिवार यानी कल भारतीय सैन्य अकादमी (IMA Passing Out Parade) की पासिंग आउट परेड होगी. बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) जेंटलमैन कैडेट्स की सलामी लेंगे. हालांकि, सीडीएस बिपिन रावत और अन्य सैन्य अफसरों के निधन के चलते पासिंग आउट परेड सादगीपूर्ण तरीके से संपन्न होगी.

IMA पासिंग आउट परेड

सेना मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद अकादमी प्रबंधन ने पीओपी की घोषणा कर दी है. पासिंग आउट परेड यानी पीओपी में 387 जेंटलमैन कैडेट्स शामिल होंगे. कल देश को 319 नए युवा सैन्य अधिकारी (young military officer) मिलेंगे. बता दें कि इस बार 8 मित्र राष्ट्रों के 68 जेंटलमैन कैडेट भी पास आउट होंगे.

यह भी पढ़ें- CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी पंचतत्व में विलीन, बेटियों ने दी मुखाग्नि

सीडीएस बिपिन रावत को होना था शामिल

11 दिसंबर को देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में आयोजित होने वाली पासिंग आउट परेड में इस बार मुख्य अतिथि के तौर पर भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिरकत करेंगे. राष्ट्रपति के अलावा इस कार्यक्रम में सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat death) को भी शामिल होना था. इस बार आईएमए से 387 जेंटलमैन कैडेट पासआउट होने जा रहे हैं, जिनमें से 319 बतौर अफसर भारतीय सेना से जुड़ेंगे. इस बार मित्र देशों के 68 जेंटलमैन कैडेट भी पासआउट होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details