अयोध्या : भगवान श्री राम की पावन जन्मस्थली अयोध्या में चल रहे भव्य मंदिर निर्माण के बीच आगामी 22 जनवरी को संभावित प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. जहां एक तरफ मंदिर का ग्राउंड फ्लोर 98 फीसदी बनकर तैयार हो गया है, वहीं फर्स्ट फ्लोर का निर्माण भी 60 फीसदी से ऊपर हो चुका है. नवनिर्मित राम मंदिर के गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठित होने वाली प्रतिमा भी 90 फीसदी तैयार कर ली गई है. मूर्तिकार विपिन भदोरिया के मुताबिक 30 अक्टूबर तक भगवान राम की प्रतिमा ट्रस्ट के अवलोकन के लिए बनकर तैयार हो जाएगी.
एक साथ बनकर तैयार हो रही है तीन प्रतिमाएं, सबसे सुंदर का चयन कर होगी प्राण प्रतिष्ठा : मूर्तिकार विपिन भदोरिया ने बताया कि भगवान राम की ऐसी भव्य प्रतिमा का निर्माण किया गया है, जो मन मोह लेगी. आमतौर पर श्रद्धालुओं ने भगवान राम की प्रतिमा को लेकर जैसी कल्पना की होगी, उससे वह कहीं सुंदर होगी. इसके लिए कड़ी मेहनत और परिश्रम किया गया है. अगर भगवान राम के प्रतिमा के स्वरूप की बात करें तो बाल स्वरूप रामलला की 51 इंच ऊंची प्रतिमा 90 प्रतिशत तैयार कर ली गई है. हाथ में धनुष तीर और कमल दल पर विराजमान रामलला बालक के रूप में दिखाए गए हैं. मूर्ति पर फिनिशिंग का कार्य किया जा रहा है, जिसे 30 अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद ट्रस्ट मूर्तियों का अवलोकन करेगा.