दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रामेश्वरम में कोस्ट गार्ड ने 12 श्रीलंकाई तमिलों को बचाया - Indian Coast Guard rescued

भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने रामेश्वरम में 12 श्रीलंकाई तमिलों को बचाया. ये लोग एडम्स ब्रिज में रेत के टीले के पास फंसे थे. इनमें बच्चे भी शामिल हैं.

Indian Coast Guard rescued
कोस्ट गार्ड ने बचाया

By

Published : Sep 20, 2022, 2:50 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 11:03 PM IST

रामेश्वरम :भारतीय तटरक्षक बल ने एडम्स ब्रिज में रेत के टीले के पास फंसे 12 श्रीलंकाई तमिलों को बचाया. तटीय सुरक्षा समूह 12 बचाए गए लोगों को मंडपम (एमएमएम) रेलवे स्टेशन ले गया. इस बात की जानकारी तमिलनाडु पुलिस के तटीय सुरक्षा समूह सीआईडी ने दी है.

दरअसल श्रीलंका में वित्तीय स्थिति अनिश्चित बनी हुई है, इस द्वीपीय राष्ट्र से 12 और शरणार्थी मंगलवार को तमिलनाडु के रामेश्वरम पहुंचे. मंगलवार को पहुंचने वालों में 3 पुरुष, 3 महिलाएं और 6 बच्चे शामिल हैं. धनुषकोडी पुलिस ने बताया कि 12 तीन अलग-अलग परिवारों से ताल्लुक रखते हैं और उन्होंने मछली पकड़ने वाली नाव को चौथे टापू पर छोड़ने के लिए अपनी जीवन भर की बचत का भुगतान किया है.

उन्हें रामेश्वरम पुलिस स्टेशन ले जाया गया और आवश्यक चिकित्सा जांच और पहचान के उचित सत्यापन के बाद, सभी 12 को मंडपम शरणार्थी शिविर में स्थानांतरित कर दिया गया. श्रीलंका में घरेलू संकट शुरू होने के बाद से अब तक 170 लोग तमिलनाडु तट पर पहुंच चुके हैं. एक 71 वर्षीय श्रीलंकाई शरणार्थी परमेश्वरीअपने पति, पेरियानन (80) के साथ धनुषकोडी टीले पर उतरी थी. उसकी 2 जुलाई को मदुरै के सरकारी राजाजी मेडिकल कॉलेज, अस्पताल में मृत्यु हो गई थी.

महिला रामेश्वरम के साथ आई थी. उनके पति को 27 जून को भारतीय तटरक्षक बल और तटीय सुरक्षा समूह द्वारा बचाया गया था. महिला और उसके पति को तुरंत डिहाइड्रेशन के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां परमेश्वरी की मौत हो गई. भारत में शरणार्थी मूवमेंट शुरू होने के बाद से भारतीय तटों पर पहुंचने के बाद किसी शरणार्थी के मरने की यह एकमात्र घटना थी.

पढ़ें- कोस्ट गार्ड ने महाराष्ट्र तट के पास डूबते मालवाहक जहाज से 19 लोगों को बचाया

(आईएएनएस)

Last Updated : Sep 20, 2022, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details