पणजी:पूर्व खेल मंत्री 53 वर्षीय रमेश तावड़कर मंगलवार को गोवा विधानसभा के स्पीकर चुने गए. तावड़कर ने अपने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी एलेक्सो सिकेरा को 24-15 मतों से हराया था. तावड़कर एक शिक्षक हैं और उन्होंने 2012-2017 तक गोवा के खेल और कृषि मंत्री के रूप में कार्य किया.
गोवा विधानसभा के स्पीकर चुने गए रमेश तावड़कर - Goa Assembly Elections 2022
राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को आठ अन्य मंत्रियों के साथ पद की शपथ दिलाई. भाजपा ने 14 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में 40 सदस्यीय राज्य विधानसभा में बहुमत से सिर्फ एक कम 20 सीटें जीती हैं.
रमेश तावड़कर
पढ़ें:प्रमोद सावंत ने ली गोवा के सीएम पद की शपथ, लगातार दूसरी बार बने मुख्यमंत्री
सोमवार को राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को आठ अन्य मंत्रियों के साथ पद की शपथ दिलाई. भाजपा ने 14 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में 40 सदस्यीय राज्य विधानसभा में बहुमत से सिर्फ एक कम 20 सीटें जीती हैं. इसे 5 अन्य विधायकों, 3 निर्दलीय और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के दो विधायकों का भी समर्थन प्राप्त है.