दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रमेश पोखरियाल निशंक ने टीचर सुसत्या रेखा को दी बधाई, जानिए क्यों - रमेश पोखरियाल निशंक ने टीचर सुसत्या रेखा को दी बधाई

शिक्षा मंत्री ने पोस्ट में लिखा कि पीएम मोदी भी लगातार छात्रों से संवाद करते रहते हैं. जिससे उन लोगों में परीक्षा को लेकर डर न आए.

rajamahendravaram teacher susatya rekha
निशंक ने टीचर सुसत्या रेखा को दी बधाई

By

Published : Mar 7, 2021, 3:12 PM IST

नई दिल्ली:केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शनिवार को पूर्वी गोदावरी जिले के एक स्कूल की टीचर मीका सुसत्या रेखा के विडियो का जवाब दिया. बता दें, निवेदिता किशोर विहार स्कूल राजामुंदरी इलाके में स्थित है और एक सहायता प्राप्त स्कूल है.

ट्वीटर पर जवाब देते हुए निशंक ने लिखा कि शिक्षक मीका सुसत्या रेखा का पोस्ट किया गया वीडियो छात्रों और अभिभावकों के लिए प्रेरणादायक है. उन्होंने कहा कि हर साल परीक्षा के डर से छुटकारा दिलाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी छात्रों से बात करते हैं. निशंक ने लिखा कि अब तक 5 लाख लोगों ने 'परीक्षा पर चर्चा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है. इनमें से करीब 1500 छात्र ही इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

पढ़ें:केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने विश्व पुस्तक मेला 2021 का ऑनलाइन किया उद्घाटन

शिक्षा मंत्री निशंक ने अपनी पोस्ट में लिखा कि 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम में छात्रों को परीक्षा में कैसे भाग लेना है, उसके लिए तैयार करना है. इस पर एक वीडियो की सुविधा भी उपलब्ध है. छात्रों को इस बात की जानकारी दी गई कि चयन प्रक्रिया के पांच प्रश्नों का उत्तर कैसे दिया जाए. परिणामस्वरूप टीचर मीका सुसत्या रेखा को पहले ही राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का पुरस्कार दिया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details