बेंगलुरु : कर्नाटक के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता से जुड़े सीडी मामले में रमेश जरकीहोली ने सफाई दी है. जरकीहोली ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि मुझे वीडियो के बारे में कुछ नहीं पता है. महिला ने खुद कहा है कि यह वीडियो ग्राफिक्स है. मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता.
डीके शिवकुमार को बताया अपना पुराना साथी
महिला ने 13 मार्च को वीडियो जारी कर रमेश जरकिहोली के खिलाफ एफआईआर आरोप लगाए थे. युवती ने अज्ञात स्थान से एक और वीडियो जारी किया है.
महिला के आरोपों पर रमेश जरकीहोली ने डीके शिव कुमार पर तंज कसते हुए कहा, 'डीके शिवकुमार मेरे पुराने दोस्त हैं. उन्हें केपीसीसी अध्यक्ष के रूप में बने रहना चाहिए. शिवकुमार को मेरी तरह इस्तीफा नहीं देना चाहिए. डीके शिवकुमार ने मेरे बारे में बहुत कुछ बोला है, अब उस सब की जरुरुत नहीं है. मैं किसी के लिए बुरा नहीं सोच सकता.