बेलगावी : काेराेना के कारण सरकारी अस्पताल में भर्ती कराए गए पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
कोरोना के साथ ही पूर्व मंत्री मधुमेह और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित हैं. तीन दिन पहले उनका इलाज गोकक के सरकारी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में चल रहा था.
अब उनका मधुमेह और बीपी नियंत्रित है, इसलिए रमेश जारकीहोली को छुट्टी दे दी गई है. वे घर पर क्वारंटाइन रहेंगे और कोरोना के दिशानिर्देशों का पालन करेंगे.
अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद घर जाते कर्नाटक के पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली. इसे भी पढ़ें :कर्नाटक के पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली काेराेना संक्रमित
कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी रमेश जारकीहोली करीब 12 दिन होम क्वारंटाइन में रहकर कुछ दिन और आराम करेंगे.