दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आरक्षण खत्म करने को तैयार लेकिन पहले जाति व्यवस्था हटे : केंद्रीय मंत्री अठावले

आरक्षण को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि उनकी पार्टी (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया) आरक्षण समाप्त करने के लिए तैयार है लेकिन उससे पहले जाति व्यवस्था खत्म होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने जातिगत जनगणना का समर्थन किया है. पढ़ें विस्तार से...

रामदास अठावले
रामदास अठावले

By

Published : Dec 8, 2020, 5:27 PM IST

Updated : Dec 8, 2020, 5:48 PM IST

मुंबई : आरक्षण को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर आरक्षण समाप्त करने पर विचार होता है तो उनकी पार्टी तैयारी है लेकिन इसके लिए पहले जाति व्यवस्था खत्म करनी होगी.

उन्होंने कहा कि आज भी जाति के नाम पर हिंसा हो रही है और लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है, लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है. क्या ऐसे में जाति व्यवस्था जारी रहनी चाहिए.

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि मराठा समुदाय में सभी लोग अमीर नहीं है. इसलिए मराठा समाज को भी आरक्षण देना चाहिए, लेकिन यह आरक्षण आर्थिक आधार पर दिया जाना चाहिए.

रामदास अठावले का बयान

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ने जाति आधारित मतगणना का समर्थन करते हुए कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे और 2021 की जनगणना में जातिगत जनगणना करने की मांग करेंगे.

यह भी पढ़ें-एफडीआई, नवोन्मेषण का स्वागत, पर देश की सुरक्षा भी महत्वपूर्ण : प्रसाद

उन्होेंने कहा कि किस जाति की कितनी जनसंख्या है, यह सामने आना चाहिए.

Last Updated : Dec 8, 2020, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details