दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केसीआर-उद्धव-पवार की मुलाकात पर बोले अठावले, 'इनसे कोई खतरा नहीं, 2024 में भाजपा 404 सीटें जीतेगी' - telangana and maharashtra CM meeting

तेलंगाना और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों की मुलाकात (telangana and maharashtra CM meeting) को लेकर सियासी गलियारों में हलचल दिख रही है. केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने इस पर कहा, जिस तरीके से ममता बनर्जी ने उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मुलाकात की थी. उन्होंने कहा कि केसीआर भी थर्ड फ्रंट बनाने की कवायद कर रहे हैं, लेकिन केसीआर को समझना चाहिए कि वे तेलंगाना तक ही सीमित हैं. अठावले ने कहा कि केसीआर उल्टी-सीधी बातें कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि थर्ड फ्रंट बनाने के लिए उद्धव ठाकरे को भी उन राज्यों में दौरा करना पड़ेगा.

ramdas-athawale
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

By

Published : Feb 20, 2022, 6:25 PM IST

पुणे : मुंबई में सीएम केसीआर और उद्धव की मुलाकात (KCR Uddhav meeting) के बाद केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि तीसरा मोर्चा हो या फोर्थ फ्रंट हो, एनडीए को किसी से कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि हम 2024 में सत्ता में आएंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से भाजपा का जनाधार बढ़ रहा है, लोक सभा चुनाव 2024 में हम 404 सीटें जीतेंगे. केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री अठावले ने कहा कि हमारा संकल्प पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीतने का है.

केसीआर, उद्धव और शरद पवार की मुलाकात पर अठावले का बयान

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा लोगों को खुश रखने और न्याय देने का काम हो रहा है. ऐसे में विपक्षी दलों की कवायद से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. अठावले ने कहा कि पांच राज्यों में बीजेपी और एनडीए सत्ता में आएगी. बाकी लोगों को जो मोर्चे बनाने हैं वो बनाने के लिए आजाद हैं. अठावले ने कहा कि जिस तरीके से 2014 में 282 लोक सभा सीटों पर जीत मिली, 2019 में 303 सीटें मिलीं, इसी प्रकार 2024 में भाजपा-एनडीए 404 सीटें जीतेगी.

पंजाब चुनाव में भाजपा नीत एनडीए की सरकार बनेगी क्या ? इस सवाल पर अठावले ने कहा कि पंजाब में भाजपा का जनाधार बढ़ा है. 117 सीटों वाली पंजाब विधानसभा में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलेगा. राजनीतिक टीका-टिप्पणी में गिरती भाषाई मर्यादा पर अठावले ने कहा कि लोगों को भाषा का ध्यान रखना चाहिए. उल्टी-सीधी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें-KCR Thackeray meeting : तेलंगाना के सीएम का महाराष्ट्र दौरा, उद्धव और शरद पवार से की मुलाकात

इससे पहले थर्ड फ्रंट के सवाल पर केसी राव ने कहा कि आज एक शुरुआत हुई है. हम दोनों के बीच बातचीत हुई है. देश के अन्य नेताओं से मुलाकात के दौरान भी खुलकर बातचीत की जाएगी. उन्होंने कहा कि किस तरीके का विकल्प बनाया जा सकता है, इस पर किसी प्रकार की ज्योतिष करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इस बात की जानकारी दी जाएगी कि अगला विकल्प क्या होगा.

यह भी पढ़ें-KCR Uddhav meeting : क्या गैर कांग्रेस दलों में बन रही सहमति, जानें क्या कहा केसीआर ने

केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है क्या ? इस सवाल पर केसीआर ने कहा कि देश पहले भी इस तरीके की कार्रवाई देख चुका है. उन्होंने एजेंसियों की कार्रवाई को सरासर गलत करार दिया और कहा कि अगर केंद्र सरकार अपनी हरकतों से बाज नहीं आती, तो वे खुद भुगतेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details