पुणे : मुंबई में सीएम केसीआर और उद्धव की मुलाकात (KCR Uddhav meeting) के बाद केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि तीसरा मोर्चा हो या फोर्थ फ्रंट हो, एनडीए को किसी से कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि हम 2024 में सत्ता में आएंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से भाजपा का जनाधार बढ़ रहा है, लोक सभा चुनाव 2024 में हम 404 सीटें जीतेंगे. केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री अठावले ने कहा कि हमारा संकल्प पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीतने का है.
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा लोगों को खुश रखने और न्याय देने का काम हो रहा है. ऐसे में विपक्षी दलों की कवायद से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. अठावले ने कहा कि पांच राज्यों में बीजेपी और एनडीए सत्ता में आएगी. बाकी लोगों को जो मोर्चे बनाने हैं वो बनाने के लिए आजाद हैं. अठावले ने कहा कि जिस तरीके से 2014 में 282 लोक सभा सीटों पर जीत मिली, 2019 में 303 सीटें मिलीं, इसी प्रकार 2024 में भाजपा-एनडीए 404 सीटें जीतेगी.
पंजाब चुनाव में भाजपा नीत एनडीए की सरकार बनेगी क्या ? इस सवाल पर अठावले ने कहा कि पंजाब में भाजपा का जनाधार बढ़ा है. 117 सीटों वाली पंजाब विधानसभा में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलेगा. राजनीतिक टीका-टिप्पणी में गिरती भाषाई मर्यादा पर अठावले ने कहा कि लोगों को भाषा का ध्यान रखना चाहिए. उल्टी-सीधी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए.