नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा पेश किया गया बजट संतोषजनक नहीं है. इसमें किसानों और दलित वर्ग के लिए कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि बजट में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस को लेकर कोई प्रावधान नहीं किया गया है.
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से विशेष बातचीत. अठावले ने कहा कि किसानों के लिए बिजली माफ करने की बात एक छलावा है और किसानों के लोन ज्यादातर एक लाख से ज्यादा नहीं होते, इसलिए जो राहत दी गई है उसमें कोई भी किसान नहीं आ पाएगा.
अठावले ने कहा कि मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के निवास एंटीलिया के पास विस्फोटक मिलने की घटना पर जांच सही दिशा में आगे बढ़ाई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मामले में एनआईए जांच कर रही है, मगर जांच को और तेज गति दिए जाने की जरूरत है.
पढ़ें- राहुल ने मत्स्य मंत्रालय का किया वादा, गिरिराज के तीखे कटाक्ष
इस मामले में महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरुआती जांच में लापरवाही या देरी करने के सवाल पर अठावले का कहना है कि कुछ न कुछ इसमें गड़बड़ी की गई है और जिस तेज गति से इस पर जांच की जानी चाहिए थी, वह नहीं हो पाई है.