मुंबई :सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने यहां मंगलवार को अभिनेत्री पायल घोष से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि पायल घोष को पुलिस सुरक्षा दी जानी चाहिए.
बता दें कि पायल घोष ने सोशल मीडिया पर दावा किया था कि सोमवार रात को नकाबपोश लोगों ने उन पर उस समय हमला कर दिया, जब वह एक मेडिकल स्टोर में प्रवेश कर रही थीं. वह अक्टूबर 2020 से अठावले के रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया गुट की सदस्य हैं. वह पार्टी की महिला विंग की उपाध्यक्ष हैं. 2014 में एक अन्य अभिनेत्री राखी सावंत ने भी यही पद संभाला था.
अभिनेत्री पायल घोष के लिए राज्यमंत्री रामदास अठावले ने मांगी सुरक्षा
अठावले ने ट्विटर पर मांग की कि घोष को पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए और उन्होंने ट्वीट किया, हम अज्ञात लोगों द्वारा अभिनेत्री पायल घोष पर हमले की निंदा करते हैं. उन्हें पुलिस सुरक्षा दी जानी चाहिए. आज, मैंने पायल घोष से मुलाकात की और स्थिति का जायजा लिया है.