दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मदर्स डे की तरह मनाया जाए वाइफ डे :रामदास आठवले - सांगली लेटेस्ट न्यूज़

रामदास अठावले एक ऐसे मंत्री हैं जो मौका मिलने पर तंज कसने का अवसर नहीं गंवाते. उनके द्वारा कसे गये तंजों की चर्चा होती है. अब महाराष्ट्र के सांगली में एक समारोह के दौरान उन्होंने 'मदर्स डे' की तरह 'वाइफ डे' मनाने की वकालत की.

Ramdas Athawale Demands celebrate Wife Day like Mothers Day
मदर्स डे की तरह मनाया जाए वाइफ डे :रामदास आठवले

By

Published : May 16, 2022, 11:22 AM IST

Updated : May 16, 2022, 12:08 PM IST

सांगली: केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास आठवले ने मांग की है कि 'मदर्स डे' (Mother’s Day) की तरह 'वाइफ डे' (Wife Day) भी हो. मंत्री आठवले ने कहा, 'पत्नी भी मां है और पुरुषों की सफलता में पत्नियों का अहम योगदान होता है. इसलिए हमे पत्नी दिवस भी मनाना चाहिए. देश और दुन‍िया में हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस मनाया जाता है.

मंत्री आठवले सांगली में आयोजित राजमाता जीजामाता आदर्श प्रथम पुरस्कार समारोह में बोल रहे थे. इनाम धामनी में राजश्री शाहू शिक्षण संस्था, सांगली राजमाता जिजाऊ की जयंती के अवसर पर हर साल 'राजमाता जीजाऊ आदर्श मां' पुरस्कार समारोह का आयोजन करता है. जिले की कई आदर्श माताओं को रामदास आठवले ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें- भाजपा अध्यक्ष नड्डा आज 14 देशों के दूतावास प्रमुखों से चर्चा करेंगे

आठवले ने इस समारोह को संबोधित करने के दौरान यह मांग की थी. अपनी शायरी के लिए मशहूर मंत्री रामदास आठवले ने काव्य के माध्यम से अपनी मां के प्रति अपने प्यार और कृतज्ञता का इजहार किया. कोरोना के शुरुआती दौड़ में मंत्री आठवले ने गो कोरोना गो के नारे लगाकर खूब चर्चा में आये थे. हालांकि, बाद में वह खुद कोरोना पॉज‍िट‍िव हो गये थे. आठवले रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हैं.

Last Updated : May 16, 2022, 12:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details