श्योपुर।जगतगुरु रामभद्राचार्य अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. वे जहां भी कथा करने जाते हैं, वहां कुछ बयान जरुर दे देते हैं, जिससे वे चर्चाओं में आ जाते हैं. इसी तरह राजनीतिक मुद्दों पर बयान देने से रामभद्राचार्य पीछे नहीं हटते. ऐसा ही कुछ एमपी के श्योपुर जिले में देखने मिला है. जहां उन्होंने राम कथा के दौरान एक तरफ कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला. तो वहीं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर भी टिप्पणी की.
'मोहन भागव को कुछ नहीं आता': दरअसल, जगतगुरु रामभद्राचार्य इन दिनों श्योपुर के गसवानी कस्बे के प्रसिद्ध कोटरी हनुमान मंदिर में रामकथा का वाचन कर रहे हैं. रामकथा के दौरान रामभद्राचार अक्सर कांग्रेस पर जुबानी हमले बोलते हैं. लेकिन इन बार उन्होंने कांग्रेस नहीं बल्कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर बयान दिया है. पत्रकारों के सवाल के जवाब में जगतगुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि "मैं मोहन भागवत से बहुत नाराज हूं. इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें सनातन धर्म को लेकर कुछ आता-जाता नहीं है. इसके बाद संत रामभद्राचार्य ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेसियों को चुनाव में दंड मिलना चाहिए. मध्य प्रदेश और देश में फिर से बीजेपी की सरकार बननी चाहिए.