दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rambhadracharya On RSS Chief: रामभद्राचार्य का RSS प्रमुख पर बड़ा बयान, बोले- सनातन धर्म के बारे में कुछ नहीं जानते मोहन भागवत

जगतगुरु रामभद्राचार्य एक बार फिर बयान को लेकर चर्चा में हैं. एमपी के श्योपुर में रामकथा करने पहुंचे रामभद्राचार्य ने कहा कि मोहन भागवत को सनातन धर्म को लेकर कुछ नहीं आता.

Rambhadracharya On RSS Chief
मोहन भागवत और रामभद्राचार्य

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 19, 2023, 9:17 PM IST

आरएसएस प्रमुख पर बोले रामभद्राचार्य

श्योपुर।जगतगुरु रामभद्राचार्य अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. वे जहां भी कथा करने जाते हैं, वहां कुछ बयान जरुर दे देते हैं, जिससे वे चर्चाओं में आ जाते हैं. इसी तरह राजनीतिक मुद्दों पर बयान देने से रामभद्राचार्य पीछे नहीं हटते. ऐसा ही कुछ एमपी के श्योपुर जिले में देखने मिला है. जहां उन्होंने राम कथा के दौरान एक तरफ कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला. तो वहीं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर भी टिप्पणी की.

'मोहन भागव को कुछ नहीं आता': दरअसल, जगतगुरु रामभद्राचार्य इन दिनों श्योपुर के गसवानी कस्बे के प्रसिद्ध कोटरी हनुमान मंदिर में रामकथा का वाचन कर रहे हैं. रामकथा के दौरान रामभद्राचार अक्सर कांग्रेस पर जुबानी हमले बोलते हैं. लेकिन इन बार उन्होंने कांग्रेस नहीं बल्कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर बयान दिया है. पत्रकारों के सवाल के जवाब में जगतगुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि "मैं मोहन भागवत से बहुत नाराज हूं. इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें सनातन धर्म को लेकर कुछ आता-जाता नहीं है. इसके बाद संत रामभद्राचार्य ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेसियों को चुनाव में दंड मिलना चाहिए. मध्य प्रदेश और देश में फिर से बीजेपी की सरकार बननी चाहिए.

कुछ खबरें यहां पढ़ें...

शिवराज और पीएम मोदी की जमकर तारीफ की:इस दौरान उन्होंने साल 2024 के लोकसभा चुनाव में देश में बीजेपी की सरकार बनने की भी बात कही. पत्रकारों से चर्चा के दौरान जगतगुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि, सीएम शिवराज सिंह चौहान अच्छे हैं. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा की अनुच्छेद 370 हटाने का काम हो या देश-विदेश में भारत का डंका बजवाने का काम हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर वह काम किया है, जो कभी किसी ने नहीं किया. साथ ही उन्होंने अपने शिष्य कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री की भी जमकर तारीफ की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details