बलरामपुर: विधानसभा चुनाव 2023 से पहले रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र चर्चा में है. विपक्षी दल भाजपा समेत आप और जोगी कांग्रेस ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है. गुरुवार को रामानुजगंज में विधायक बृहस्पति सिंह के नेतृत्व में किसान आक्रोश आंदोलन किया जा रहा है. विधायक के साथ सैंकड़ों किसान धरने पर बैठे हैं. विधायक बृहस्पति सिंह ने सहकारी बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों पर केसीसी के नाम पर फर्जी तरीके से पैसे निकालने का आरोप लगाया है.
कर्मचारियों की ओर से रिश्वत मांगने की मिली थी शिकायत:विधायक ने 3 अप्रैल को हुए पुरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि "एक किसान सहकारी बैंक में पैसे निकालने के लिए गया था. उसका हाथ फ्रैक्चर था, उन्हें इलाज कराने के लिए पैसों की जरूरत थी. किसान ने मुझे फोन किया और बताया कि जब क्षेत्र के गरीब किसान अपने मेहनत के पैसे निकालने जाते हैं, तो उनसे कर्मचारियों द्वारा रिश्वत मांगा जाता है, तो मैं बैंक पहुंचा."
थप्पड़ मारने का विधायक को नहीं अफसोस: विधायक बृहस्पति सिंह का कहना है कि "बैंक पहुंचने और पूछताछ करने के दौरान बैंक कर्मचारियों ने दुर्व्यवहार किया. इससे आवेश में आकर कर्मचारियों को थप्पड़ जड़ दिया. इस बात का उन्हें कोई अफसोस नहीं है. किसानों के हित के लिए आगे भी लड़ाई लड़ते रहेंगे."
यह भी पढ़ें:Surguja: विधायक बृहस्पति सिंह की दबंगई, बैंक कर्मचारी से खुलेआम की मारपीट, बीजेपी ने मांगा इस्तीफा
Balrampur: थप्पड़ जड़ने का कोई अफसोस नहीं, किसानों के हित में लड़ाई लड़ते रहेंगे: विधायक बृहस्पति सिंह
विधायक बृहस्पति सिंह के सहकारी बैंक कर्मचारियों को थप्पड़ मारने के मामले को लेकर सियासत गरमा गई है. बैंककर्मी लामबंद होकर विधायक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर दो दिन से हड़ताल पर हैं. गुरुवार को बैंककर्मियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए विधायक बृहस्पति सिंह ने भी किसानों के साथ मिलकर आंदोलन शुरू कर दिया है. विधायक ने सहकारी बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों पर केसीसी के नाम पर किसानों का पैसा डकारने का आरोप लगाया है.Brihaspati Singh controversy
किसानों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप:विधायक बृहस्पति सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "घटनाक्रम के पूरे वीडियो को नहीं दिखाया गया है. सिर्फ आधे अधूरे वीडियो को दिखाया जा रहा है. सहकारी बैंक कर्मचारियों के द्वारा हमेशा किसानों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है."
'भ्रष्ट अधिकारियों को भेजेंगे जेल': विधायक बृहस्पति सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि "सहकारी बैंक के अधिकारियों द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए फर्जी तरीके से पैसे निकाल लिए जाते हैं. ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए जेल भेजने का काम किया जाएगा." विधायक ने किसानों के समर्थन में प्रस्ताव पारित किया है. बलरामपुर जिला किसान कांग्रेस के द्वारा इस प्रस्ताव को राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा.
सीएम ने बताया किसानों के बीच का मामला: विधायक बृहस्पति सिंह मामले में बीजेपी के आरोप पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा "यह किसानों के बीच का मामला है. मैं बृहस्पति सिंह जी से कहूंगा कि उनको बुलाकर आपस में बात कर लें."