रायपुर : डॉ रमन सिंह छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा का चेहरा नहीं होंगे. यह बात सुनने में कुछ अटपटी जरूर लग रही होगी. लेकिन वर्तमान में प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में कुछ इसी तरह की चर्चा सुनने को मिल रही है. शायद इस बात को खुद डॉ रमन सिंह भी भांप चुके हैं. क्योंकि जिस तरह से डॉ रमन ने पूर्व में पत्रकारों से चर्चा के दौरान अपनी बात रखते हुए कहा कि भाजपा हमेशा मुद्दों पर चुनाव लड़ती है. चुनाव जीतने के बाद विधायक दल मुख्यमंत्री तय करता है.
वहीं जब उनसे पूछा गया कि, पिछली बार भाजपा ने आपका चेहरा सामने कर चुनाव लड़ा था, तो क्या इस बार भी बीजेपी चुनाव में आपका चेहरा सामने रखेगी. इस पर रमन सिंह ने कहा कि बहुत सारे चेहरे हैं, चेहरे की कमी छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के पास नहीं है. अच्छे-अच्छे चेहरे हैं, उसमें एक छोटा सा चेहरा मेरा भी है. डॉ रमन के इस बयान से साफ नजर आ रहा था कि, अबकी बार भाजपा रमन के चेहरे पर चुनाव नहीं लड़ना चाहती है. यह बयान तब और पुख्ता हो गया है जब रमन के चेहरे पर चुनाव न लड़ने को लेकर डी पुरंदेश्वरी से सवाल किया गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली. पुरंदेश्वरी ने कहा कि इस बार मुद्दों पर चुनाव लड़ा जाएगा.