कुरुक्षेत्र (हरियाणा) : लोटस ग्रीन सिटी में इन दिनों तोते और राममूर्ति शर्मा की दोस्ती चर्चा का विषय बनी हुई है. राममूर्ति और तोते में प्यार इस कदर बना हुआ है कि आस-पास के लोग उनकी दोस्ती को देखने आते हैं.
ये तोता राममूर्ति शर्मा के घर सुबह के वक्त सात से आठ बजे के बीच निर्धारित समय पर आता है और फिर खाना खाने के बाद यहां से चला जाता है. करीब एक महीने से सिलसिला जारी है. एक महीने पहले ये तोता राममूर्ति शर्मा की घर की छत पर बैठ गया था.
कुरुक्षेत्र में दोस्ती की मिसाल बनी तोते और राममूर्ति की जोड़ी. तब उनके बच्चों ने तोते को खाने के लिए कुछ बिस्कुट दे दिए थे. उसके बाद ये तोता रोजाना यहां आने लगा. राममूर्ति शर्मा ने ये भी बताया कि जब कोई घर के बाहर नहीं होता, तो ये तोता गेट पर बैठकर जोर-जोर से चिल्लाने लगता है. इसकी चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के सभी सदस्य बाहर निकल आते हैं.
पढ़ें: एनजीटी का जलस्रोतों के संरक्षण के लिए नोडल एजेंसी नामित करने का निर्देश
खाना खाने के बाद तोता यहां से चला जाता है. परिजनों का कहना है कि तोते के साथ उनका प्रेम काफी घनिष्ठ है. अगर कभी तोता थोड़ा देर से भी आता है, तो परिवार के लोगों को चिंता होने लगती है. ऐसे में सभी सदस्य उसकी तलाश के लिए निकल पड़ते हैं.