हरदा:मध्य प्रदेश कांग्रेस (Congress) कमेटी (Madhya Pradesh Congress Committee) के पूर्व कोषाध्यक्ष एकनाथ अग्रवाल (Eknath Agrawal) के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Ex-CM Digvijay Singh) देर शाम हरदा पहुंचे. उन्होंने दिवंगत नेता के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की.
इस दौरान उन्होंने अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार पर सवाल उठाए. भाजपा (Bharatiya Janata Party-BJP) पर आम जनता के बजाय उद्योगपतियों का ख्याल रखने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 1990 के दशक में देश की जनता ने राम मंदिर निर्माण के लिए 140 करोड़ रुपये का दान दिया था. इसका आज तक कोई साथ देने वाला नहीं हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें पता चला है कि जो जमीन फरवरी में 200000 रुपये में खरीदी गई थी, उसी स्थल को मंदिर न्यास के द्वारा ढाई करोड़ रुपये में खरीदा गया है.
पढ़ें :राम मंदिर निर्माण को लेकर जिस जमीन पर विवाद, उसके तीन किरदार, जानिए कैसे हुई डील