अयोध्या : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन जन्मस्थली अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण चल रहा है. भगवान रामलला को मंदिर में विराजमान करने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. मंदिर के भूतल परिसर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. छत भी बनकर तैयार हो चुकी है. अब गर्भ गृह में फर्श बनाने का काम शेष है. इसी कड़ी में मंदिर के दरवाजों के निर्माण के लिए महाराष्ट्र से लकड़ियां भी आ चुकी हैं. नवंबर तक सभी कार्य पूरे होने की संभावना जताई जा रही है.
जनवरी 2024 में मकर संक्रांति के बाद भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को देखते हुए निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्र के मुताबिक छत बनाने का कार्य पूर्ण हो चुका है. रिटेनिंग वॉल का काम पूरा हो चुका है. परकोटे का काम चल रहा है. भगवान रामलला के गर्भ गृह में फर्श बनाने का और दरवाजे लगाने का काम शेष है. मंदिर परिसर में लगाए जाने वाले दरवाजों के लिए महाराष्ट्र के शिरपुर से 70% लकड़ियां आ चुकी हैं. इनसे भव्य दरवाजे बनाए जा रहे हैं. भूतल निर्माण कार्य 90 फीसदी से अधिक काम पूरा हो चुका है.