दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राम मंदिर की छत बनकर तैयार, फर्श का काम बाकी, दरवाजे के लिए महाराष्ट्र से पहुंचीं लकड़ियां

अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण तेज गति से चल रहा है. नवंबर तक सभी कार्य पूरे होने की संभावना जताई जा रही है. मंदिर के दरवाजों के निर्माण के लिए लकड़ियां भी आ चुकी हैं.

नवंबर तक काम पूरा होने की जताई जा रही संभावना.
नवंबर तक काम पूरा होने की जताई जा रही संभावना.

By

Published : Jun 22, 2023, 3:30 PM IST

नवंबर तक काम पूरा होने की जताई जा रही संभावना.

अयोध्या : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन जन्मस्थली अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण चल रहा है. भगवान रामलला को मंदिर में विराजमान करने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. मंदिर के भूतल परिसर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. छत भी बनकर तैयार हो चुकी है. अब गर्भ गृह में फर्श बनाने का काम शेष है. इसी कड़ी में मंदिर के दरवाजों के निर्माण के लिए महाराष्ट्र से लकड़ियां भी आ चुकी हैं. नवंबर तक सभी कार्य पूरे होने की संभावना जताई जा रही है.

जनवरी 2024 में मकर संक्रांति के बाद भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को देखते हुए निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्र के मुताबिक छत बनाने का कार्य पूर्ण हो चुका है. रिटेनिंग वॉल का काम पूरा हो चुका है. परकोटे का काम चल रहा है. भगवान रामलला के गर्भ गृह में फर्श बनाने का और दरवाजे लगाने का काम शेष है. मंदिर परिसर में लगाए जाने वाले दरवाजों के लिए महाराष्ट्र के शिरपुर से 70% लकड़ियां आ चुकी हैं. इनसे भव्य दरवाजे बनाए जा रहे हैं. भूतल निर्माण कार्य 90 फीसदी से अधिक काम पूरा हो चुका है.

मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है.

जनवरी में इस तारीख पर होगा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम :भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की संभावित तारीख 16 जनवरी से 24 जनवरी के बीच हो सकती है. 24 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को भव्य रूप से मनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस भव्य आयोजन में पूरी दुनिया भर से लोग अयोध्या पहुंचेंगे. इसे देखते हुए बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रहीं हैं.

यह भी पढ़ें :भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्य यजमान बनेंगे पीएम मोदी, जल्द भेजा जाएगा निमंत्रण

ABOUT THE AUTHOR

...view details