अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर निर्माण की प्रगति की ताजा तस्वीर क्षेत्र ट्रस्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी की है. ट्रस्ट द्वारा जारी की गई 7 तस्वीरों में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि फर्स्ट फ्लोर का निर्माण कार्य लगभग 50 फ़ीसदी पूरा हो चुका है. छत बनाने के लिए सभी खम्भों को खड़ा कर दिया गया है. 24 घंटे अनवरत चल रहे इस निर्माण कार्य के जरिए अब फर्स्ट फ्लोर की छत बनाने का कार्य भी जल्दी ही शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है. फर्स्ट फ्लोर पर बनने वाले सभी मंडप के खम्भे खड़े हो चुके हैं. इसके अलावा कुछ खम्भों पर मंडप भी बनाया जा चुका है.
मंदिर निर्माण का 65 फीसदी कार्य हुआ पूरा
5 अगस्त 2020 को शुरू हुए राम मंदिर निर्माण को लगभग 3 वर्ष से अधिक समय तक बीत चुका है. इस अवधि में वर्ष 2020 की शुरुआती चरण में जमीन के नीचे खुदाई कर प्लिंथ बनाने, जिसके ऊपर मंदिर को एक मजबूर आधार देने की योजना है. इस विशालकाय पत्थर की चट्टान के ऊपर मंदिर का निर्माण कार्य किया गया है. जिसमें ग्राउंड फ्लोर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. अब ग्राउंड फ्लोर पर दरवाजे और नक्काशी का कार्य भी पूर्ण करने के बाद साफ सफाई का कार्य जारी है.
फर्स्ट फ्लोर के सभी खंभे हुए खड़े
वहीं, कार्य की प्रगति के रूप में फर्स्ट फ्लोर पर भी सभी खंभे खड़े कर दिए गए हैं और अब छत डालने की प्रक्रिया शुरू की जानी बाकी है. वहीं मंदिर परिसर के बाहरी कार्यक्षेत्र की बात करें तो मंदिर के चारों तरफ परकोटे का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है. इसके अलावा भीड़ के दबाव को कम करने के लिए दर्शन मार्ग पर बनाई जाने वाली टनल का निर्माण कार्य भी पूरा हो गया है.