नागपुर :अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की बुनियाद इस वर्ष सितंबर के अंत तक या अक्टूबर के पहले हफ्ते में पूरी हो जाएगी और दिसंबर 2023 तक रामलला 'गर्भगृह' में विराजमान हो जाएंगे और श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे. यह जानकारी सोमवार को यहां विश्व हिंदू परिषद् के एक नेता ने दी.
विहिप के राष्ट्रीय महासचिव मिलिंद परांदे ने संवाददाताओं से कहा कि मंदिर के निर्माण में थोड़ा वक्त लगेगा लेकिन 'गर्भगृह' दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा और पूजा शुरू हो जाएगी.
उन्होंने कहा, 'अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण समय से पहले हो रहा है. सितंबर के अंत तक या अक्टूबर के पहले हफ्ते में मंदिर की बुनियाद पूरी हो जाएगी. भगवान रामलला दिसंबर 2023 तक 'गर्भगृह' में विराजमान हो जाएंगे.'