दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बरसात ने राम काज में डाली बाधा, चारों तरफ कीचड़ होने से मंदिर निर्माण हुआ ठप - अयोध्या में भारी बारिश

अयोध्या में भारी बारिश (heavy rain in ayodhya) जारी है. इसके चलते मंदिर निर्माण कार्य को पूर्ण रूप से ठप कर दिया गया है. वहीं, ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का दावा है मौसम साफ होते ही फिर निर्माण कार्य को शुरू कर दिया जाएगा.

अयोध्या
अयोध्या

By

Published : Oct 12, 2022, 1:53 PM IST

अयोध्या:भगवान रामलला के मंदिर निर्माण में अब बारिश ने खलल पैदा कर दी है. बीते 4 अक्टूबर से हो रही भारी वर्षा ने मंदिर निर्माण के कार्य को पूर्ण रूप से ठप कर दिया है. मंदिर परिसर में मिट्टी में जहां कटान हो रही है तो कीचड़ में दो बड़ी क्रेन मशीनें फंसी हुई हैं. फिलहाल ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का दावा है कि मौसम साफ होने के साथ 5 से 7 दिन में स्थितियां सामान्य हो जाएंगी. लेकिन, मंदिर निर्माण में फिलहाल बारिश ने अवरोध उत्पन्न कर दिया है.

दरअसल, अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बन रहा है, जिसका निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा था. बीते दिनों बारिश का असर मंदिर के निर्माण कार्य पर नहीं पड़ा था. लेकिन, अब बारिश के खत्म होने के बाद बिगड़े मौसम के हालात ने मंदिर निर्माण के कार्य को भी प्रभावित कर दिया है. जहां मंदिर निर्माण कार्य में लगी दो क्रेन मशीनें बारिश की वजह से कीचड़ में फंस गई हैं तो वहीं, मंदिर निर्माण के लिए लगाए जा रहे पत्थरों का काम भी रुक गया है. संपूर्ण 70 एकड़ परिसर में जलभराव हो गया है. इसके चलते निर्माण कार्य बाधित हो गया है. ट्रस्ट के महासचिव का दावा है कि 5 से 7 दिन में धूप निकलने के साथ ही स्थितियां सामान्य हो जाएंगी. इसके बाद एक बार फिर से कार्य तेज गति से शुरू कर दिया जाएगा.

जानकारी देते हुए राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) के महासचिव चंपत राय का कहना है कि मंदिर का निर्माण कार्य संतोषजनक गति से चल रहा है. 4 अक्टूबर से वर्षा के कारण तत्कालीन कठिनाइयां पैदा हो गईं. मिट्टी की कटान के कारण परिसर में चलना कठिन हो गया है. राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण कार्य में लगी हुई पश्चिम की दिशा में दो बड़ी मशीनें कीचड़ में फंस गई हैं. इन सब कारणों से मंदिर निर्माण में कुछ व्यवधान उत्पन्न हुआ है. लेकिन सूर्य देवता के मेहरबान होते ही जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- अयोध्या में क्षेत्रीय वैदिक सम्मेलन का चंपत राय ने किया उद्घाटन, बोले- वेद में ही विज्ञान है



ABOUT THE AUTHOR

...view details